Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इतिहास बनाने उतरेंगे विराट और टीम इंडिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (21:29 IST)
नई दिल्ली। शानदार फार्म में खेल रहे विराट कोहली की कप्तानी और नए कोच अनिल कुंबले के विशाल अनुभव और मार्गदर्शन में टीम इंडिया गुरुवार से वेस्टइंडीज में शुरू हो रही चार टेस्टों की सीरीज में अनूठा इतिहास बनाने के इरादे से उतरेगी।
भारत का आमतौर पर विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस सीरीज में भारत के पास कैरेबियाई जमीन पर सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका रहेगा। भारत ने वेस्टइंडीज में पिछले दो दौरों में सीरीज जीत हासिल की है।
 
वर्ष 1953 से अब तक भारत ने वेस्टइंडीज में कुल 45 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने पांच जीते हैं, 16 हारे हैं और 24 ड्रा खेले हैं। ओवरऑल भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1948 से अब तक 90 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने 16 जीते हैं, 30 हारे हैं और 44 ड्रॉ खेले हैं। भारत इस सीरीज में चार टेस्ट खेलने के साथ ही अपने कुल टेस्टों की संख्या 499 पहुंचा देगा।
 
भारत ने पहली बार 1952-53 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। भारत ने कैरेबियाई जमीन पर कुल 10 सीरीज खेली हैं जिनमें उसने तीन सीरीज जीती हैं और सात सीरीज गंवाई हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में पिछली अपनी दोनों सीरीज जीती हैं और इस बार उसका लक्ष्य मौजूदा सीरीज जीतकर कैरेबियाई जमीन पर सीरीज जीत की हैट्रिक बनाना है।
 
टीम इंडिया ने 2006 में वेस्टइंडीज को चार मैचों की सीरीज में 1-0 से और 2011 में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। इससे पहले भारत ने 1971 की ऐतिहासिक सीरीज में अजीत वाडेकर की कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।
 
वर्ष 2006 की सीरीज में विश्वसनीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे जबकि 2011 में कप्तानी महेन्द्रसिंह धोनी के हाथों में थी। धोनी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टेस्ट टीम की बागडोर विराट कोहली के हाथों में है। भारत ने इसके अलावा 1975-76 में चार टेस्टों की सीरीज में और वर्ष 2002 में पांच टेस्टों की सीरीज में वेस्टइंडीज में एक-एक मैच जीता था।
 
वर्ष 1971 में छ: से दस मार्च तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गये दूसरे टेस्ट में भारत ने सात  विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मैच में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना पदार्पण किया था। ऑफ स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन ने दूसरी पारी में 95 रन पर पांच विकेट लेकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था। इस सीरीज के चार टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
 
भारत ने इसके बाद 1975-76 में पोर्ट ऑफ स्पेन में ही तीसरे टेस्ट में 403 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये चार विकेट पर 406 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस जीत में गावस्कर ने 102, गुंडप्पा विश्वनाथ ने 112, मोहिन्दर अमरनाथ ने 85 और बृजेश पटेल ने नाबाद 49 बनाए थे।
 
इस ऐतिहासिक जीत के 27 साल बाद जाकर भारत को 2002 में वेस्टइंडीज में अपनी तीसरी टेस्ट जीत नसीब हुई। सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में ही वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 37 रनों से हराया। भारत की पहली पारी में सचिन तेंदुलकर ने शानदार 117 रन बनाए। कप्तान गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरी पारी में क्रमश: नाबाद 75 और 74 रन बनाए। लक्ष्मण ने पहली पारी में भी नाबाद 69 रन बनाए थे। जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन तेंदुलकर ने 'विवादित जमीन' पर वित्तीय हितों से किया इनकार