Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दाढ़ी में विराट कोहली का नया लुक हो गया वायरल, ऐसे बने मीम्स

हमें फॉलो करें दाढ़ी में विराट कोहली का नया लुक हो गया वायरल, ऐसे बने मीम्स
, मंगलवार, 25 मई 2021 (12:27 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बल्लेबाजी की रीढ़ विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार अपनी बल्लेबाजी या चपल फील्डिंग के लिए नहीं बल्कि अपने नए लुक के लिए। विराट कोहली का नया लुक ट्विटर पर काफी वायरल हुआ।
 
विराट कोहली के इस लुक में उनका लगभग आधा चेहरा दाढ़ी से बढ़ा हुआ है। ऐसे नहीं है कि यह पहली मर्तबा है कि विराट कोहली ने पहली बार दाढ़ी रखी हो, इससे पहले भी उन्होंने दाढ़ी रखकर मैदान और घर के बाहर फोटो खिंचाए हैं। लेकिन इतनी लंबी दाढ़ी में पहली बार विराट कोहली दिखे हैं जिससे उनके फैंस आशचर्य चकित रह गए।
 
ट्वटिर पर विराट के फैंस ने कई प्रतिक्रिया दी। इसमें सर्वाधिक पसंद किया गया ट्वीट एक ट्विटर हैंडल पकचिकपक राजाबाबू ने किया जो काफी पसंद किया गया। इस हैंडल ने विराट का फोटो ट्वीट करके लिखा कि -
 
विराट कोहली एक इंजीनियर नजर आ रहे हैं जो लड़कियों को आकर्षित करने के लिए वो लम्हे गाना गिटार पर बजाते हैं और सिगरेट की दुकान पर जिसकी लंबी बकाया राशि है। जब वह घर से निकलते हैं तो बॉक्सर शॉर्ट्स में निकलते हैं।
इसके अलावा भी कई ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले जो बहुत मजेदार थे। जैसे कि
 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अगले महीने 18 जून से साउथम्पटन के एजेस बोल मैदान पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भिड़ना है। विराट यह लुक इस मैच तक कायम रखते हैं या नहीं यह तो वह ही बता सकते हैं।
 
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिए कसरत करनी भी शुरु कर दी है। भारतीय टीम की शुक्रवार को अनिवार्य क्वारंटीन अवधि शुरू हो गई है। मुंबई और उसके आसपास रहने वाले खिलाड़ियों को छोड़ कर टेस्ट टीम के अन्य सभी सदस्य क्वारंटीन में चले गए हैं। वहीं पहले से ही मुंबई में रह रहे सदस्य 24 मई को क्वारंटीन में आएंगे।
 
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को बायो बबल से जुड़े विराट कोहली पहले से बायो बबल में जुड़े खिलाड़ियों से नहीं मिल सकेंगे। उन्हें 7 दिनों के क्वारंटाइन से गुजरना पड़ेगा। इस दौरान सभी सुविधाएं उनको अपने कमरे में मुहैया करवाई जाएगी। 
 
बोर्ड को यह पता है कि जिम के बिना विराट कोहली रह नहीं सकते तो इसके लिए पूरे इंतजाम किए हैं जिससे विराट कोहली को अपने कमरे में ही वर्कआउट करने में परेशानी महसूस ना हो। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्रसाल झड़प मामला : पुलिस ने सुशील कुमार से 4 घंटे तक की पूछताछ