Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20 में 13,000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट कोहली

कोहली ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे किये

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (20:45 IST)
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए।कोहली ने इस आईपीएल सत्र में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और इस तरह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए।

दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने अपने करियर में 400 से अधिक मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनाने के अभियान में अहम योगदान देने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया था। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 125 मैच खेले और एक शतक और 38 अर्धशतक के साथ 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए।

वह रोहित शर्मा (4,231 रन) और पाकिस्तान के बाबर आजम (4,223) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।रोहित 451 मैचों में 11,851 रन के साथ ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
कोहली ने सोमवार को आईपीएल मुकाबले से पहले 38.93 की औसत और 132 से अधिक की स्ट्राइक रेट से नौ शतकों और 98 अर्धशतकों के साथ 12,983 रन बनाए थे। आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 23 मार्च को खेला गया आईपीएल के इस सत्र का शुरुआती मैच टी20 प्रारूप में कोहली का 400वां मैच था।

क्रिस गेल 463 मैचों में 14,562 रनों के साथ टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे हैं, इसके बाद 13,610 रनों के साथ एलेक्स हेल्स दूसरे स्थान पर, 555 मैचों में 13,557 रनों के साथ शोएब मलिक तीसरे और 695 मैचों में 13,537 रनों के साथ कीरोन पोलार्ड चौथे स्थान पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुपरकिंग्स को मिलेगी पंजाब से कड़ी चुनौती, धोनी की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन