Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore Test : इंदौर में विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Test : इंदौर में विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
, शनिवार, 16 नवंबर 2019 (16:46 IST)
इंदौर। सफलता के रथ पर सवार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी के अंतर से सर्वाधिक मैच जीतने का महेंद्रसिंह धोनी का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया और साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
 
विराट की अगुवाई में विश्व की नंबर एक टीम भारत ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को तीसरे ही दिन शनिवार को पारी और 130 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।
 
विराट की अपनी कप्तानी में 52 मैचों में यह 32वीं जीत है। विराट की कप्तानी में भारत ने 10वीं बार पारी से जीत हासिल की और इस जीत के साथ ही वे महेंद्रसिंह धोनी से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 9 टेस्ट पारी से जीते थे।
 
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 8 टेस्ट और सौरभ गांगुली ने 7 टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे। विराट ने इसके साथ ही लगातार तीन टेस्ट पारी से जीतने के अज़हरुद्दीन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। अज़हर की कप्तानी में भारत ने 1992-93 और 1993-94 में लगातार 3 टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।
 
विराट की कप्तानी में भारत की यह लगातार छठी जीत है और उन्होंने लगातार 6 टेस्ट जीतने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है। विराट ने वेस्टइंडीज़ में दो टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका से तीन घरेलू टेस्ट और बांग्लादेश से एक टेस्ट जीत लिया है। धोनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट जीते थे।
 
भारत ने लगातार तीन टेस्ट पारी और 100 से अधिक रनों के अंतर से जीतने के ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 1930-31 में विंडीज़ के खिलाफ और पाकिस्तान ने 2001-02 में बांग्लादेशके खिलाफ लगातार तीन टेस्ट पारी और 100 से अधिक रनों के अंतर से जीते थे।
 
अपनी कप्तानी में 32वीं जीत से विराट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एलेन बॉर्डर की बराबरी भी कर ली है। बॉर्डर ने 1984-94 के बीच 93 टेस्टों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और 32 टेस्ट जीते थे। कप्तानी में सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में विराट से आगे वेस्टइंडीज़ के क्लाइव लाएड (36 टेस्ट), स्टीव वॉ (41), रिकी पोंटिंग (48) और ग्रीम स्मिथ (53) हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया ने इंदौर टेस्ट पारी और 130 रन से जीता