Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली का तीसरे टेस्ट मैच पर बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें विराट कोहली का तीसरे टेस्ट मैच पर बड़ा खुलासा
, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (00:26 IST)
रांची। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि बीच के ओवरों में गेंद कड़ी नहीं होने से उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं जीत सकी। लंच के बाद के सत्र में भारत को विकेट नहीं मिला जब पीटर हैंडस्कांब और शान मार्श क्रीज पर डटे हुए थे।
कोहली ने कहा, कल रात जब गेंद नई थी तो अच्छी स्पिन ले रही थी। आज सुबह भी यही हाल था लेकिन बीच के ओवरों में गेंद नरम पड़ गई और विकेट से रफ्तार नहीं ले सकी। पांचवें दिन विकेट धीमा हो गया था। हमने नई गेंद देर से लेकर कुछ विकेट लिए लेकिन बीच के ओवरों में गेंद नरम होने से नुकसान हुआ। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया जो हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
 
उन्होंने कहा, पहली पारी में गेंदबाजों के लिए आसान नहीं था क्योंकि पिच बल्लेबाजों की मददगार थी। दूसरी पारी में  उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे छह विकेट 328 रन पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद हम 600 रन तक पहुंचे और जीत  की स्थिति में भी थे। 
 
उन्होंने कहा, यदि आप दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेल रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि वे भी वापसी करेंगे और अपने विकेट सस्ते में नहीं देंगे। हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। वे ड्रॉ के लिए खेल रहे थे। अब एक मैच बचा है और दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वावरिंका को हराकर फेडरर बने 5वीं बार चैंपियन