Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

करारी हार के बाद कोहली के इस बयान ने चौंकाया...

हमें फॉलो करें करारी हार के बाद कोहली के इस बयान ने चौंकाया...
, शुक्रवार, 9 जून 2017 (01:04 IST)
लंदन। चैम्पियंस ट्रॉफी में कमजोर मानी जा रही श्रीलंका टीम के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में करारी शिसक्त के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं आई। अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों को कोसने के बजाए उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी, वह चौंकाने वाली थी। कोहली के अनुसार उन्हें लगा था कि उनके गेंदबाज 321 रन का स्कोर मिलने पर जीत दिला देंगे लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उनसे मैच छीन लिया।
 
कोहली ने मैच के बाद कहा, हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाए हैं। हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा था लेकिन श्रीलंका ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, श्रीलंका ने पूरी पारी में लय बनाए रखी और अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया। मुझे लगा कि हमारी गेंदबाजी में खराबी नहीं थी लेकिन हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। वैसे भी जीत का श्रेय श्रीलंका को दिया जाना चाहिए। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी तो खराब रही ही साथ ही क्षेत्ररक्षकों ने भी काफी कैच टपकाए। लगा कि भारत यह मैच महज औपचारिकता के लिए खेल रहा है।
 
दूसरी तरफ श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, यह सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है। भारत को हराने से बेहतर क्या होगा। उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया चूंकि 321 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमने लगातार अच्छी साझेदारियां की जिससे दबाव नहीं बन सका। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बल्लेबाजों के दम पर श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया