Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली को लेकर हसी ने दी चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली को लेकर हसी ने दी चेतावनी
, शुक्रवार, 26 मई 2017 (18:05 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली भले ही आईपीएल के हाल में खत्म हुए टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने कहा है कि विरोधी टीमें अपने जोखिम पर ही भारतीय कप्तान को हल्के में ले सकती हैं।
 
हसी ने आईसीसी प्रतियोगिता से पहले बातचीत के दौरान कहा, वह विश्वस्तीय खिलाड़ी है और जो भी इस टूर्नामेंट में उन्हें 'चुका हुआ' मानना चाहता है, उसे नुकसान उठाना होगा। आप उनके जैसे खिलाड़ी को लंबे समय तक शांत नहीं रख सकते और मुझे यकीन है कि वह इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने और दुनिया को एक बार फिर अपना स्तर दिखाने को लेकर काफी प्रतिबद्ध हैं। हसी ने साथ ही कहा कि शीर्ष भारतीय बल्लेबाजों की फार्म का भी गत चैम्पियन टीम की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसका अधिक असर होगा। यह अलग देश में अलग टूर्नामेंट है, अलग टीमें और अलग हालात हैं। यह सिर्फ अच्छी शुरुआत करना और कुछ लय हासिल करने के अलावा टूर्नामेंट के शुरू में आत्मविश्वास हासिल करना है। दो बार के विश्व कप विजेता इसी ने भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे इंग्लैंड में गेंद को जितना अधिक हो, उतना देर से खेलें।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बल्लेबाजी के नजरिए से आपको गेंद का अधिक इंतजार करना होगा और जितना संभव हो उतना देर से खेलें। ऑस्ट्रेलियाई हालात में पिचें सामान्यत: असमान उछाल वाली नहीं होती और आप गेंद की लाइन में आकर खेल सकते हैं। हसी को साथ ही लगता है कि तीन स्थलों बर्मिंघम, कार्डिफ और द ओवल में स्पिनरों की भी भूमिका हो सकती है।
 
उन्होंने कहा, मैंने पिचें नहीं देखी हैं, इसलिए मेरे लिए कुछ भी बोलना मुश्किल है लेकिन अगर वे सूखी हैं तो मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि स्पिनर टूर्नामेंट में भूमिका निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 185 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हसी को लगता है कि स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की काफी अच्छी संभावना है। टीम काफी मजबूत है लेकिन यह काफी कड़ी प्रतियोगिता है क्योंकि सभी टीमें काफी अच्छी हैं और आप अपने अभियान के दौरान किसी गलती का जोखिम नहीं उठा सकते। टीम अगर अच्छी शुरुआत करती है और उनका मनोबल बढ़ता है तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल होगा। स्मिथ और आईपीएल के आरेंज कैप विजेता डेविड वार्नर काफी अच्छे फार्म में हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छी स्थिति है।
 
हसी ने कहा, लेकिन वे हमेशा अच्छे फॉर्म में लगते हैं। वे दोनों ऑस्ट्रेलिया की संभावना के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे हमेशा होते हैं। यह अच्छा है कि वे क्रिकेट खेल रहे हैं और टूर्नामेंट से पहले काफी अच्छी फार्म में हैं।

हसी को लगता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की एशेज प्रतिद्वंद्विता हो सकता है लेकिन उन्हें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल से भी परहेज नहीं है। उन्होंने कहा, बेशक, ऐसा हो सकता है अगर भारत फाइनल में पहुंच जाए तो। मैं सिर्फ आपको छेड़ रहा था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालरूथरा बोले, अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे...