Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली, फिटनेस परीक्षण 15 जून को

हमें फॉलो करें काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली, फिटनेस परीक्षण 15 जून को
, गुरुवार, 24 मई 2018 (15:44 IST)
नई दिल्‍ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को झटका लगा है क्योंकि वह गर्दन में चोट के कारण इंग्लिश काउंटी सर्किट में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने उनके आज काउंटी क्रिकेट से बाहर होने की घोषणा की।


बीसीसीआई ने कहा कि चोट से उबरने के लिए कोहली को तीन हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की जरूरी होगी। कोहली का फिटनेस परीक्षण 15 जून को होगा जिसके बाद ही ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवरों के शुरुआती चरण में उनकी उपलब्धता की पुष्टि हो पाएगी। इस दौरे की शुरुआत जून के अंतिम हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ होगी।

भारत-इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ करेगा, जिसकी शुरुआत जुलाई के शुरुआती हफ्ते में होगी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मई 2018 को हुए वीवो आईपीएल के 51वें मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की गर्दन में चोट लगी थी।

उन्होंने कहा, कोहली को जून के महीने में सरे की ओर से खेलना था, लेकिन अब वे इससे बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के आकलन, स्कैन और विशेषज्ञ से मुलाकात के बाद यह फैसला किया गया है। भारतीय कप्तान अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

वे ट्रेनिंग शुरू करेंगे और फिर इसके बाद 15 जून को बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उनका फिटनेस परीक्षण होगा। चौधरी ने कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम को भरोसा है कि आयरलैंड और इंग्लैंड के भारत के आगामी दौरों से पूर्व कोहली पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेंगे। काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया था।

कोहली कल जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल गए थे जिसके बाद खबरें आई थीं कि उन्हें स्लिप डिस्क हो गया है और वे भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने हालांकि स्पष्ट किया कि उनकी गर्दन में मोच है और उन्हें स्लिप डिस्क नहीं हुआ है।

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पिछले एक साल से कोहली पर काम का बोझ काफी अधिक है। कोहली ने इस दौरान नौ टेस्ट खेले और राष्ट्रीय टीम के 32 में से 29 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने भारत के 18 में से नौ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी शिरकत की। उन्होंने इस दौरान कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

इस दौरान कोहली से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच केवल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या (दोनों 48 मैच) ने खेले। इसके अलावा इस सत्र में आईपीएल के 14 मैच भी उन्होंने खेले, जिससे उनके कुल मैचों की संख्या 61 हो गई। हालांकि यहां एक सवाल यह उठता है कि कोहली ने आईपीएल के दौरान कुछ मैचों से आराम क्यों नहीं लिया? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली की गर्दन में मोच, नहीं खेल सकेंगे ज्यादा काउंटी मैच