Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Ind vs WI : सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के साथ सेल्फी लेने मैदान में जा पहुंचा प्रशंसक, मामला दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (10:39 IST)
हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे क्रिकेट टेस्ट में कथित रूप से सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले प्रशंसक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर पी वेंकटेश्वरलू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कदापा जिले में रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद खान के खिलाफ गैर कानूनी रूप से स्टेडियम में प्रवेश करने का मामला दर्ज कराया गया जिसने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के नजदीक जाने की कोशिश की थी।
 
 
यह घटना सुबह के सत्र में हुई। एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर विराट की तरफ तेज दौड़ लगाई और जोर से उन्हें गले लगा दिया। इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। विराट इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए। 
 
राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी जब दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गए थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत - वेस्टइंडीज हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन का ताजा हाल