Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुरे फॉर्म से कोहली नहीं हैं चिंतित, कैच के बाद पुष्पा के गाने पर किया हुक स्टेप (वीडियो)

हमें फॉलो करें बुरे फॉर्म से कोहली नहीं हैं चिंतित, कैच के बाद पुष्पा के गाने पर किया हुक स्टेप (वीडियो)
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (22:39 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक ईकाई के तौर पर खेल रही है। पहले वनडे में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने इंडीज को स्पिन में फंसाया तो दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा और ठाकुक के उछाल और गति ने।

हालांकि 2-0 की बढ़त से एक बात यह छिप गई कि दो बल्लेबाजों का फॉर्म इस सीरीज में अब तक सही नहीं रहा है। पहला है कीपर ऋषभ पंत और दूसरा विराट कोहली का।

विराट कोहली ने पहले वनडे में सिर्फ 8 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में वह 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। कप्तानी छोड़ने के बाद करियर के इस दौर में बुरे फॉर्म कितना घातक हो सकता है यह उन्हे भी पता है।

हालांकि उन्हें आत्मविश्वास है और वह टीम की खुशी के साथ खुश हैं। इसका नजारा दूसरे वनडे में दिखा जब इंडीज को 6 ओवरों में करीब 45 रनों की दरकार थी और स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई थी।

ओडियन स्मिथ शार्दुल ठाकुर पर 2 छक्के और सिराज पर 1 चौका लगा चुके थे। स्मिथ को भी मालूम था कि यह ओवर अगर खाली गया तो आगे रन बनाना खासे मुश्किल हो जाएगा। सुंदर की ऑफ साइड की गेंद को स्मिथ ने लेग साइड में उछाल दिया।

नीचे विराट कोहली खड़े थे और उन्होंने यह कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। लाइट्स के नीचे यह सीधा कैच पकड़ना तारीफ ए काबिल बात थी और कैच भले ही आसाना था खेल के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण था।
इस ही बात से कोहली काफी खुश हुए। उनका मिजाज बदला और उन्होंने हालिया रीलीज हुई फिल्म पुष्पा के गाने - 'तेरी झलक अशर्फी' के गाने का एक हुट स्टेप मैदान पर दिखाया।
यह अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आया। और हो भी क्यों ना कोहली की इस बात से यह सीख मिलती है कि बुरे समय का भी एक समय होता है, उसके कारण जिंदादिली नहीं छोड़नी चाहिए।

आखिरी वनडे शतक बनाया था वेस्टइंडीज के खिलाफ

विराट कोहली ने साल 2019 अगस्त में  वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इडन गार्डन्स में दिन रात्रि के टेस्ट में शतक जड़ा था। यह किसी भी प्रारुप में उनका आखिरी शतक था।(वेबदुनिया डेस्क)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच प्रिव्यू: तीसरे वनडे में इंडीज के सामने क्लीन स्वीप होने का खतरा