विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में संदीप शर्मा ने पडिक्कल को आउट कर पवेलियन भेज दिया। पड़िक्कल ने 27 गेंदों में तीन छक्के और चार चौके लगाते हुए (50) रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में कप्तान रजत पाटीदार (एक) रन बनाकर आउट हुये। टिम डेविड ने 15 गेंदों में (23) रन बनाये। वह पांचवें विकेट के रूप में रनआउट हुये। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में (नाबाद 20) रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।राजस्थान रायल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।Innings Break! #RCB post a target of for the first time at the M.Chinnaswamy this season
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
Stay tuned for #RR's chase
Scorecard https://t.co/mtgySHgAjc #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/l3rswpNFd9