दुबई। विराट कोहली ने जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि वन-डे टीमों में भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है। कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डि'विलियर्स पर चार अंक की बढ़त बनाए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की वन-डे सीरीज में वह अपना नंबर एक बल्लेबाजी स्थान मजबूत करने का लक्ष्य बनाए होंगे और साथ ही भारत को दूसरी रैंकिंग पर पहुंचाने में मदद करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त 10वें स्थान पर थे जबकि शीर्ष-10 गेंदबाजों और शीर्ष-5 ऑलराउंडरों में कोई भारतीय मौजूद नहीं है। अगर कोहली की अगुवाई वाली टीम विंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज के सभी पांच मैच जीत लेती है तो भारत (116 अंक) दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (117 अंक) को अंकों की दशमलव गणना में पछाड़ देगा, वहीं दूसरी ओर अगर वेस्टइंडीज सीरीज के दो मैच जीत लेती है तो भारत खिसककर इंग्लैंड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा और उसके 112 अंक हो जाएंगे।
इन दोनों मैचों में जीत से वेस्टइंडीज के 77 से 81 अंक हो जाएंगे, जिससे उसका आठवीं रैंकिंग की श्रीलंका से अंतर कम हो जाएगा। अगर भारतीय टीम सीरीज 5-0 से जीतती है तो वे दूसरे नंबर पर पहुंच जायेंगे जबकि वेस्टइंडीज के 75 अंक हो जाएंगे और उसकी 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने की उम्मीद भी खत्म हो जाएंगी।
इस तरह इंग्लैंड और 30 सितंबर 2017 तक अगली सात सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीमें सीधे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी जबकि निचली चार टीमों और विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप की चार टीमों तथा आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो की दो टीमें अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर्स में खेलेंगी। क्वालीफायर में से दो शीर्ष टीमें आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप की 10 टीमों के लाइन अप को पूरा करेंगी। (भाषा)