Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम कॉम्बिनेशन फिर बना पहेली, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले क्या करेंगे कोहली?

हमें फॉलो करें टीम कॉम्बिनेशन फिर बना पहेली, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले क्या करेंगे कोहली?
, गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (11:25 IST)
शार्दुल ठाकुर की चोट के कारण विराट कोहली के लिए एक टीम कॉम्बिनेशन एक बार फिर पहली बन गई है। ठाकुर की गैरमौजूदगी मे कप्तान कोहली अपने 4-1 के गेंदबाजी क्रम पर फिर से विचार कर सकते हैं क्योंकि निचले क्रम की बल्लेबाजी की कमजोरी को देखते हुए किसी एक रणनीति पर अडिग रहना संभव नहीं है।
 
कोहली ने एक बार फिर संकेत दिया कि वह दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट की राह पर चलना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह परफेक्ट संतुलन हासिल करना है लेकिन अगर शार्दुल जैसा कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है तो निश्चित तौर पर हमें सोचना होगा कि हम 20 विकेट कैसे चटकाएंगे और किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए जो बल्ले से कुछ रन बनाए। पहले मैच में जो हुआ उसे लेकर हम काफी सहज हैं।’’
 
अगर 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर अंतिम ग्यारह में होते हैं तो
 
कोहली यदि चार तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहेंगे तो फिर ठाकुर की जगह पर इशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को लिया जाएगा लेकिन यह फैसला आसान नहीं होगा।
 
कोहली ने पहले टेस्ट के बाद कहा था, ‘‘पूरी संभावना है कि हम इसके (4-1 के संयोजन) साथ ही आगे बढ़ेंगे लेकिन हम हमेशा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर टीम का चयन करते हैं। ’’
 
 
या फिर बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए अश्विन को शामिल करे
 
लेकिन यदि कप्तान अपनी बल्लेबाजी को मजबूत देखना चाहते हैं तो फिर अश्विन को अंतिम एकादश में रखना सही फैसला होगा जो गेंदबाज के रूप में चौथे या पांचवें दिन लार्ड्स की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।
webdunia
यदि पिच शुष्क रहती है तो भारत अश्विन और जडेजा दोनों को टीम में रख सकता है जो कि अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।
 
 
इंग्लैंड भी पिच के मुताबिक करेगा सिलेक्शन
 
यदि पिच से स्पिनरों को मदद मिलती है तो मोईन अली को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है जिन्होंने 2014 और 2018 की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। यदि पिच स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती है तो तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम को टीम में जगह मिल सकती है।
webdunia
पिछली बार इंग्लैंड ने सजाई थी हरी पिच की सेज
 
मौसम की बात करें तो लंदन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और औसत तापमान लगभग 14 डिग्री चल रहा है।यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड 2018 की तरह यहां पिच पर घास रखेगा क्योंकि तब भारतीय बल्लेबाजी दो दिन में ढह गयी थी और आलराउंडर क्रिस वोक्स इंग्लैंड की जीत के नायक बने थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 साल बाद हॉकी टीम ओलंपिक में गोल्ड से कम कुछ भी नहीं चाहेगी, कोच ने बनाई यह योजना