Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : विराट बोले, 9 विकेट से जीत की उम्मीद नहीं थी

हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : विराट बोले, 9 विकेट से जीत की उम्मीद नहीं थी
, गुरुवार, 15 जून 2017 (23:44 IST)
बर्मिंघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को बांग्‍लादेश को नौ विकेटों से करारी मात देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने ऐसी जीत की उम्मीद नहीं की थी।
               
दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा (नाबाद 123 रन) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 96) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 178 रन की अविजित साझेदारी के दम पर गत चैंपियन भारत ने बांग्‍लादेश को नौ विकेट से पीटकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां खिताब बचाने के लिए अब उसका सामना रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 
             
विराट ने नौ विकेटों की शानदार जीत के बाद कहा, एक और पूर्ण मैच। हमें सामूहिक और साफ जीत की जरुरत थी। हमने नौ विकेटों से जीत की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन ये हमारे शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन का प्रतिफल है। केदार ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें पता था कि गेंद कहां डालनी है और विकेट से कहां मदद मिल रही है।
       
भारत ने बांग्‍लादेश को 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद रोहित के शतक, विराट के अर्धशतक और शिखर धवन की 46 रन की पारी से 40.1 ओवर में एक विकेट पर 265 रन बनाकर जबर्दस्त जीत हासिल की। 
         
कप्तान ने कहा, इस विकेट पर 300 रन के आसपास पहुंचा जा सकता था। मैं खुद को कुछ समय देना चाहता था। जब आपको शॉट गेंदें मिलती हैं तो आप उसे अच्छी तरह से खेल पाते हैं। मध्यक्रम को लेकर हम ज्यादा चिंतित नहीं हैं और फाइनल में भी अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : कोहली बोले, सामान्य मैच की तरह होगा पाक से फाइनल