Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय कप्तान विराट कोहली बोले, डीआरएस में निरंतरता नहीं

हमें फॉलो करें भारतीय कप्तान विराट कोहली बोले, डीआरएस में निरंतरता नहीं
, सोमवार, 11 मार्च 2019 (19:51 IST)
मोहाली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से चौथा वनडे हारने के बाद अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर असंतुष्टि प्रकट करते हुए कहा है कि इसमें निरंतरता का साफ अभाव है। 

 
 
पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी पर आ गई है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद एश्टन टर्नर को लेकर रिव्यू पर हैरानी जताते हुए डीआरएस प्रणाली पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि डीआरएस हर मैच के साथ यह मुद्दा बनता जा रहा है। इसमें निरंतरता का अभाव है। हमारे लिए वह निर्णायक पल था और उसके हाथ से निकलने के साथ मैच भी हमारे हाथ से चला गया। 
 
स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 44वें ओवर में गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर फेंका और एश्टन स्टम्प्स आउट होने से बचने के लिए भागे और चूक गए। विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत ने कुछ लड़खड़ाने के बाद गेंद को हाथों में ले गिल्लियां उड़ा दीं और स्टम्पिंग अपील पर तीसरे अंपायर का सहारा लिया गया जबकि पंत ने कप्तान विराट को डीआरएस लेने के लिए भी कहा। शायद उन्हें लगा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है। 
webdunia
स्टम्पिंग की अपील को ठुकरा दिया गया और टर्नर ने 43 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की मैच विजयी पारी खेल डाली जिसके लिए वे 'मैन ऑफ द मैच' बने। पंत ने 2 बार युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टम्पिंग के मौके गंवाए थे जिसका ऑस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठा लिया। टर्नर का मौका तो बहुत ही आसान था लेकिन पंत गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पाए जिस पर गेंदबाज चहल ने खासी नाराजगी जताई। 
 
विराट ने माना कि पंत की खराब स्टम्पिंग से टर्नर को मौका मिला और उन्होंने अहम पारी खेलकर भारत के हाथों से जीत छीन ली। एक समय गेंद बहुत गीली हो गई थी इसलिए सही दिशा में गेंदबाजी मुश्किल हो रही थी। स्टम्पिंग से भी निराशा हाथ लगी और अच्छे मौके हाथ से निकल गए। 
 
30 वर्षीय कप्तान ने कहा कि हमें यकीन है कि आखिरी मैच बहुत आक्रामक और निर्णायक होगा। इस सीरीज में भी हमारे पास 2 मैच हमारी गलतियां सिखाने वाले रहे हैं। हम किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं ले सकते हैं। जीत के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होगी। हमें यह हार काफी दुख देगी। हमें अगले मैच में पूरी ताकत से उतरना होगा ताकि सीरीज जीत सकें। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर आ गई हैं और निर्णायक मैच बुधवार को नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व चैंपियन नडाल और फेडरर इंडियन वेल्स में जीते