Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली और टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है जेएससीए स्टेडियम

हमें फॉलो करें कोहली और टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है जेएससीए स्टेडियम
, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (17:56 IST)
रांची। ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला का आगाज यहां जेएससीए स्टेडियम में करेगी, जो मेजबान के साथ कप्तान विराट कोहली के लिए भी भाग्यशाली रहा है।
 
करीब 40,000 की दर्शक क्षमता वाले झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतरराष्ट्रीय  स्टेडियम पर भारत ने अब तक 1 टेस्ट, 4 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है जिसमें से  सिर्फ 1 वनडे में उसे न्यूजीलैंड के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर सर्वाधिक रन कोहली के बल्ले से निकले हैं जिन्होंने 4 मैचों में 1 शतक और 1अर्द्धशतक के साथ 261 रन बनाए।
 
जनवरी 2013 में उद्घाटन के बाद से जेएससीए को नवंबर 2015 में टेस्ट वैन्यू का दर्जा मिला। यहां एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में खेला गया, जो ड्रॉ रहा। इस मैच को हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद 178 रन और चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक के लिए याद रखा जाएगा।
 
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर में इस स्टेडियम पर पहला एकदिवसीय  अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2013 में खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराया। नवंबर  2014 में श्रीलंका के खिलाफ जीते वनडे में कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को शायद  ही कोई भूल सका हो। 
 
उस श्रृंखला में धोनी को आराम दिया गया था और कोहली ने टीम  की कमान संभाली थी। कोहली के नाबाद 139 रनों की मदद से भारत ने यह आखिरी मैच  जीता और श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप भी किया था। इसी मैच के जरिए केदार जाधव  ने भी भारतीय टीम में पदार्पण करके 20 रन बनाए थे।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2013 में यहां खेला गया वनडे बारिश की भेंट हो  गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 295 रन बनाए थे जिसमें  जॉर्ज बेली के 98 और ग्लेन मैक्सवेल के 92 रन शामिल थे। भारत का स्कोर बिना किसी  नुकसान के 27 रन था, जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। बेली मौजूदा टीम में नहीं  हैं लेकिन बिग हिटर मैक्सवेल टी-20 टीम का हिस्सा हैं।
 
भारत ने यहां आखिरी वनडे अक्टूबर 2016 में खेला हालांकि इसमें उसे न्यूजीलैंड ने 19  रनों से हराया। इस मैदान पर एकमात्र टी-20 मैच फरवरी 2016 में खेला गया जिसमें  भारत ने श्रीलंका पर 69 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए  भारत ने 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे। मौजूदा सलामी जोड़ी शिखर धवन (51) और  रोहित शर्मा (43) ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े थे। इसके बाद सुरेश रैना ने 19  गेंदों में 30 और फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए थे।
 
रैना फिटनेस टेस्ट नहीं देने के कारण मौजूदा टीम में नहीं हैं जबकि पंड्या हाल ही में  संपन्न वनडे श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज रहे। वहीं तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 2 और  ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने 3 विकेट लिए थे। नेहरा ने फिर टीम में वापसी की है जबकि  अश्विन टीम से बाहर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीडब्ल्यूएफ अगले महीने करेगा टूर्नामेंट स्‍थल का फैसला