Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली ने इस तरह जीता इंदौर के लोगों का दिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली ने इस तरह जीता इंदौर के लोगों का दिल

सीमान्त सुवीर

, मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (19:24 IST)
इंदौर। टेस्ट मैच खत्म हो गया था... भारत की तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर 321 रन से रिकॉर्ड जीत सूर्यास्त के पहले ही चौथे दिन हो गई थी... विराट कोहली 'मीडिया' से बात करके मैदान के बीच से लौट रहे थे कि ठीक मेन विकेट के पास बाउंसरों की फौज ने उन्हें घेर लिया ताकि सेल्फी लेकर मैच की याद को कैमरे में कैद कर सकें...कोहली ने 5 मिनट से ज्यादा वक्त गुजारा और सभी को संतुष्ट किया लेकिन मैदान से लौटने के बाद ड्रेसिंग रूम के ठीक बाहर जो विराट कोहली का नया रूप देखने को मिला, वह वाकई उन्हें महान खिलाड़ी साबित करने के लिए काफी है। 
विराट कोहली आज सबसे लोकप्रिय और स्टार क्रिकेटर हैं। टेस्ट मैच के दौरान चारों दिन सबसे ज्यादा विराट कोहली दर्शकों की जुबां पर रहे। मैच खत्म होने के बाद भी उनकी स्टारडम छवि कायम थी...मैदान पर ग्राउंट स्टाफ, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान के अलावा बहुत कम लोग मौजूद थे...
 
देर शाम साढ़े छ: बजे विराट कोहली को मैदान से बाउंसरों की टीम कड़ी सुरक्षा तक ड्रेसिंग रूम पहुंचा रही थी, तभी ठीक ड्रेसिंग रूम के नीचे ड्‍यूटी पर तैनात बाउंसरों ने भी विराट से गुजारिश की कि वे भी उनके साथ तस्वीर खिंचवाएं। यहां पर भारतीय कप्तान ने उदारता बरती...ठीक ड्रेसिंग रूप के बाहर भीड़ के साथ एक छोटी-सी बच्ची अपने भाई के साथ विराट के साथ फोटो खिंचवाना चाहती...विराट का यहां पर नया रूप दिखाई दिया। दुनिया के सबसे हॉट कप्तान विराट कोहली ने बच्ची का मोबाइल खुद हाथ में ले लिया और खड़े हुए आधा दर्जन बच्चों के साथ सेल्फी ली। 
 
विराट ने यहां पर न केवल सेल्फी ली बल्कि बच्ची को यह भी कहा कि यहां पर जितने लोग मेरे साथ इस मोबाइल में कैद हुए हैं, तुम इसे सब में बांट देना...थैंक्यू इंदौर कहकर वे तेज कदमों से ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े और वहां मौजूद मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर और टीम इंडिया के स्थानीय मैनेजर से बात करने के बाद अंदर चले गए। बाद में कनमड़ीकर 'विजिटिंग बुक' लेकर भीतर गए, जहां विराट ने उस पर अपने दिल की बात लिखी...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साक्षी धोनी के ख़िलाफ़ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज