Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली ने एंडरसन को दी यह सलाह

हमें फॉलो करें विराट कोहली ने एंडरसन को दी यह सलाह
मुंबई , सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (15:34 IST)
मुंबई। कप्तान के रूप में विराट कोहली की परिपक्वता सोमवार को सामने आई, जब उन्होंने  अपनी तकनीक को लेकर जिमी एंडरसन के बयान को अधिक तूल नहीं दिया और इंग्लैंड के  इस अनुभवी तेज गेंदबाज को समय के साथ आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि वे  व्यंग्यात्मक माइंडगेम में विश्वास नहीं रखते।
कोहली ने कहा कि रविचन्द्रन अश्विन ने भी एंडरसन को हार स्वीकार करने की अहमियत  बताई थी। एंडरसन ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था कि कोहली  की तकनीक की खामियां नजर नहीं आ रहीं, क्योंकि भारत की पिचों पर उछाल और मूवमेंट  कम है। भारतीय कप्तान ने अब तक श्रृंखला के 4 टेस्टों में 640 रन जुटाए हैं।
 
कोहली से मैच के बाद जब इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन में खामी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने  कहा कि मैं कोई नहीं हूं या इस स्थिति में नहीं हूं कि किसी और की तकनीक या खामी पर  सवाल उठाऊं। उन्हें यह खुद समझना होगा और इस पर काम करना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर  के रूप में यह उनकी जिम्मेदारी है इसलिए मैं यहां बैठकर व्यंग्यात्मक माइंडगेम नहीं खेलना  चाहता। मैं अच्छे क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं और हमने यही किया। एंडरसन जब  बल्लेबाजी के लिए आए तो अश्विन को उनसे बात करते देखा गया जिसके बाद कोहली और  अंपायरों ने हस्तक्षेप किया।
 
घटना के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि यह पहली बार है, जब मैंने उस समय स्थिति  को शांत कराने की कोशिश की, जब वे (एंडरसन) इससे जुड़े थे। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में  उन्होंने जो कहा, उससे अश्विन खुश नहीं थे। अश्विन ने मैदान पर मुझे यह बताया कि मुझे  इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं इसे लेकर हंस रहा था लेकिन अश्विन इससे प्रभावित  नहीं थे। 
 
उन्होंने कहा कि वे (अश्विन) उन्हें बताना चाहते थे अपशब्दों का इस्तेमाल किए बगैर। मुझे  लगता है कि उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा उससे वे निराश हैं और हार स्वीकार करना  महत्वपूर्ण है और ऐसा ही कुछ उन्होंने कहा होगा। आपको पता है कि अश्विन कैसे हैं। वे  अपशब्दों का इस्तेमाल किए बगैर आपको शर्मसार कर सकते हैं और यही हुआ। बाद में मैंने  जेम्स से कहा कि ऐसी चीजें होती हैं और यह आगे बढ़ने का समय है। विरोधी कप्तान  एलिस्टेयर कुक ने कहा कि इस मामले को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।
 
उन्होंने कहा कि अंत में यह थोड़ा खटासभरा रहा। दोनों टीमों की भावनाओं को देखते हुए  निराशाजनक अंत। यह जिमी ने रविवार को जो बोला उसके संदर्भ में था जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश  किया गया, जो यहां होता है।
 
कुक ने कहा कि वे सिर्फ एक तथ्य बता रहे थे, जो अगर आप विराट से पूछो तो काफी सही  है। लेकिन हां, यह बेशक उनके कप्तान को छेड़ने की तरह था, जो मुझे लगता है कि गैरजरूरी  था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुक को मौके गंवाने का मलाल