नई दिल्ली। भारतीय मूल के लोगों में आईपीएल की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ अमेरिका में अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी टीमों के प्रदर्शन मैचों में रखा जा सकता है।
बीसीसीआई में शीर्ष स्तरीय सूत्रों के अनुसार तीन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने अमेरिका में कुछ प्रदर्शनी मैच खेलने की इच्छा व्यक्त की है, जहां काफी संख्या में भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के लोग मौजूद हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेंगलुरु में रविवार को फाइनल मैच शुरू होने से पहले आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में इस मामले पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि हालांकि तारीखें तय करने की जरूरत है।
इससे पहले चर्चा की गई थी कि यह भारत के जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के भारतीय टीम के दौरे के बीच उपलब्ध विंडो में होगा। लेकिन अब यह सितंबर में भी हो सकता है। सभी तीनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। निश्चित रूप से इसमें आकर्षण का केंद्र कोहली और धोनी होंगे। उन्होंने कहा कि हाउस्टन ऐसा केंद्र है जिससे इसके लिए देखा गया है। (भाषा)