Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोहली और धोनी के लिए खुशखबर.. बने रहेंगे अपनी आईपीएल टीमों में

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोहली और धोनी के लिए खुशखबर.. बने रहेंगे अपनी आईपीएल टीमों में
, बुधवार, 3 जनवरी 2018 (20:24 IST)
मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। शादी के बाद उनके लिए और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए खुशखबर...इन दोनों ही सितारा क्रिकेटरों का उनकी आईपीएल टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स में ही बने रहना तय है।


बीसीसीआई कल उन खिलाड़ियों की सूची जारी करेगा, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन किया है। राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में बेहद सफल रहे कोहली अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सके हैं। पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के हरफनमौला हार्दिक पंड्या का भी रिटेन होना तय है। वहीं रविंद्र जडेजा चेन्नई टीम में लौटेंगे जो पिछले दो सत्र से गुजरात लायंस के लिए खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद में ही बने रहेंगे। दो साल के निलंबन के बाद टूर्नामेंट में लौट रही राजस्थान रॉयल्स ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर नजरें लगाए होगी। दिल्ली में छह दिसंबर को हुई आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के तहत हर टीम प्लेयर रिटेंशन और राइट टू मैच के तहत पांच खिलाड़ियों को चुन सकती है।

फ्रेंचाइजी को यह अधिकार होगा कि वह अधिकतम तीन रिटेंशन या तीन आरटीएम चुन सकती है। खिलाड़ियों की नीलामी से पहले यदि कोई रिटेंशन नहीं होता है तो टीम तीन आरटीएम ले सकती है। चेन्नई और राजस्थान के लिए रिटेंशन और आरटीएम के लिए वे खिलाड़ी होंगे, जो 2015 में उनके लिए खेले और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स या गुजरात लायंस का हिस्सा थे। वेतन पर लगी कैप भी बढ़ा दी गई है।

आगामी सत्र के लिए 80 करोड़, 2019 के लिए 82 और 2020 के लिए यह 85 करोड़ रुपए होगी। हर सत्र के लिए अधिकतम खर्च इसका 75 फीसदी हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर धवन फिट, रवींद्र जडेजा को वायरल