Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली को पूरी श्रृंखला में चुनौती पेश करेंगे स्टार्क : हसी

हमें फॉलो करें विराट कोहली को पूरी श्रृंखला में चुनौती पेश करेंगे स्टार्क : हसी
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (19:00 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि मिशेल स्टार्क अपनी कुछ खास विशेषताओं के कारण चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। कोहली ने हालांकि लगातार चार टेस्ट श्रृंखलाओं में दोहरे शतक जड़कर सर डान ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा था। 
हसी ने कहा, मेरा मानना है कि स्टार्क उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के लिए बेहतरीन गेंदबाज हैं। वे अच्छी गति से गेंद करते हैं, नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं और रिवर्स स्विंग भी करा लेते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे पूरी श्रृंखला में कोहली के लिए चुनौती पेश करेंगे। कोहली अभी बेहतरीन फार्म में हैं और उन्हें रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पड़ेगी।  
 
हसी से पूछा गया कि स्टीव स्मिथ को किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि भारतीयों के स्पिन गेंदबाजी के माहिर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने स्पिनरों नाथन लियोन और स्टीव ओकीफी के मामले में संयम बरतना होगा। 
 
उन्होंने कहा, उन्‍हें भारत में खेलने का अनुभव है जो कि टेस्ट और आईपीएल स्तर पर महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि उन्हें अपने स्पिनरों पर बहुत अधिक भरोसा दिखाना होगा और धैर्य रखना होगा। उन्हें सही तरह से क्षेत्ररक्षण सजाना होगा जो आक्रामक और रक्षात्मक दोनों का संतुलन हो। डेविड वॉर्नर भी कोहली की तरह इस समय शानदार फार्म में हैं और हसी का मानना है कि अलग तरह की पिचों पर अलग तरह की चुनौती का वॉर्नर और कप्तान स्मिथ दोनों ही लुत्फ उठाएंगे। 
 
‘मिस्टर क्रिकेट’ हसी इस श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई तैयारियों से खुश हैं और यह देखने के लिए बेताब हैं कि वे इसे प्रदर्शन में कैसे तब्दील करते हैं? उन्होंने कहा, भारतीय दौरे पर पिछले कुछ समय से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी ध्यान दिया है और इसके लिए बहुत अच्छी तरह से तैयारियां की गई हैं। वे मैदान पर इस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं? यह अभी देखना है, लेकिन तैयारियां वास्तव में अच्छी रही हैं।  
 
ऑस्ट्रेलिया पुणे में 23 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व केवल एक अभ्यास  मैच खेलेगा। यह तीन दिवसीय मैच 17 फरवरी से मुंबई में खेला जाएगा। हसी ने कहा, मैं पुख्ता तैयारियों के लिए अधिक अभ्यास  मैच चाहता। हसी का मानना है कि भारत के दोनों स्टार स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पष्ट रणनीति के साथ उतरना होगा। 
 
उन्होंने कहा, प्रत्‍येक बल्लेबाज के पास स्पष्ट रणनीति होनी चाहिए कि वे इन दोनों स्पिनरों का सामना कैसे करेंगे और उन्हें क्रीज पर अपनी रणनीति लागू करनी होगी। यह मुश्किल होगा क्योंकि वे दोनों भारतीय परिस्थितियों में प्रभावशाली गेंदबाज हैं। अश्विन निश्चित तौर पर भारतीय परिस्थितियों को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और जानते हैं कि उनका कैसे उपयोग करना है। इसी तरह से लियोन का भी ऑस्ट्रेलिया में कुछ कारणों से बेहतर रिकॉर्ड रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवराज सिंह के छक्के भी उत्तर क्षेत्र को नहीं दिला सके जीत