Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs WI : 2011 में Virat और Dravid थे टेस्ट टीम का हिस्सा, Kohli ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs WI : 2011 में Virat और Dravid थे टेस्ट टीम का हिस्सा, Kohli ने शेयर किया भावुक पोस्ट
, सोमवार, 10 जुलाई 2023 (13:11 IST)
Virat Kohli's Instagram Post on Rahul Dravid : इस वक़्त भारतीय टीम, वेस्ट इंडीज के दौरे पर है (India tour of West Indies, 2023) और दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच Windsor Park, Roseau, Dominica में 12 जुलाई को खेला जाएगा। इसी बीच Virat Kohli ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच Rahul Dravid को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया।

उन्होंने वह टेस्ट मैच याद किया जो 2011 में Roseau, Dominica में दोनों टीमों के बीच खेला गया था। गौरतलब है कि 12 साल पहले वह मैच इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेला गया आखरी टेस्ट मैच था। उस वक़्त राहुल द्रविड़ और विराट कोहली दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा थे। राहुल द्रविड़ टीम के सीनियर सदस्य थे वहीँ विराट कोहली, उस वक़्त युवा थे और Under-19 और ODI World Cup जीतकर अपने करियर की पहली Test Series खेलने जा रहे थे। यह वेस्टइंडीज में द्रविड़ के शानदार करियर का आखिरी टेस्ट था वहीँ, दूसरी ओर कोहली ने सीरीज के पहले मैच में ही टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
webdunia
वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा कोहली के अलावा केवल एक ही खिलाड़ी हैं और वो हैं Rahul Dravid. हालांकि अब उनकी भूमिका बदल गई है लेकिन वे अभी भी एक कोच के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा ही हैं।
2011 की यादें ताज़ा कर विराट ने अपने सोशल मीडिया आकउंट पर कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक तस्वीर डाल लिखा “2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में केवल दो लोग ही शामिल थे. कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें अलग-अलग भूमिकाओं में यहां वापस लाएगी. बेहद आभारी हूं.”
भारत का वेस्टइंडीज दौरा (India tour of West Indies, 2023) 12 जुलाई से पूरे एक महीने के लिए शुरू होगा और दोनों टीमों के बीच 2 Tests , 3 ODIs और 5 T20s मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 2 टेस्ट मैचों से की जाएगी। 
 
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

74 साल के हुए लीजेंड सुनील गावस्कर, करियर भरा पड़ा है रिकॉर्ड्स से