दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में शतक जमाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) के करीब पहुंच गए जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पहली बार शीर्ष 10 में आ गए।
विराट कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं, जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए। उनके और स्टीवन स्मिथ के बीच अब 3 अंक का ही अंतर रह गया है।
इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले अग्रवाल एक पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंच गए। शीर्ष 10 में वह चौथे भारतीय हैं। चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे और अजिंक्य रहाणे (759) 5वें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी 3 पायदान चढकर शीर्ष 10 में पहुंच गए। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाए।
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने करियर के सर्वोच्च अंक हासिल किए। ईशांत 716 अंक लेकर 17वें स्थान पर हैं जबकि उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर हैं।
स्पिनर आर अश्विन 772 अंक लेकर 9वें स्थान पर हैं, वहीं फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह एक पायदान खिसककर 5वें स्थान पर हैं। रवीन्द्र जडेजा हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं।