Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rohit Sharma बने ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, कप्तान Virat Kohali को मिला ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ का पुरस्कार

हमें फॉलो करें Rohit Sharma बने ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, कप्तान Virat Kohali को मिला ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ का पुरस्कार
, बुधवार, 15 जनवरी 2020 (15:12 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बुधवार को आईसीसी (ICC) के ‘2019 वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए चुना गया जबकि इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से सम्मानित हुए। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना दिखाने के लिए ‘स्पिरिट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया। उन्हें आईसीसी (ICC) ने वर्ष की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान में शामिल किया है। यह पुरस्कार उन्हें स्मिथ की हूटिंग की कोशिश कर रहे प्रशंसकों को ऐसा करने से रोकने और उनकी हौसलाअफजाई में तालियां बजवाने के लिए दिया गया है। 
 
बॉल टैंपरिंग के आरोप सिद्ध होने के बाद स्मिथ पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बाद उन्होंने विश्व कप मैच में वापसी की थी। उल्लेखनीय है कि मैच में कप्तान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त स्मिथ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर कर रहे थे। वहां मौजूद दर्शकों ने स्मिथ को चिढ़ाना शुरू कर दिया। तब कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। 
 
विश्व कप विजेता इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स को सबसे बड़े पुरस्कार प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से नवाजा गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिला। 
 
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को T20 इंटरनेशनल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ जबकि स्कॉटलैंड के काइल कोट्जर को ‘असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Virat Kohli को इस साल के लिए ICC वनडे और टेस्ट का कप्तान चुना गया