Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अहमदाबाद टेस्ट में दोहरे शतक से चूके विराट कोहली, शानदार खेल से जीता सबका दिल

हमें फॉलो करें Virat Kohli
, रविवार, 12 मार्च 2023 (16:37 IST)
अहमदाबाद। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। भारत ने पहली पारी में 480 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की। विराट कोहली ने 186 जबकि अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए। हालां‍कि कोहली ने अपने इस शानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पहली पारी में 571 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 480 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की। विराट कोहली ने 186 जबकि अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए। कल शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

स्टेडियम में मौजूद लगभग 15 हजार लोगों के लिए रविवार का दिन यादगार रहा। कोहली ने शतक पूरा करने के बाद तेज गति से रन जुटाए। इससे पहले सुबह के सत्र में उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी। हालांकि दिन के अंतिम सत्र में उन्होंने रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए अक्षय पटेल के साथ शतकीय साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और एस भरत के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली 108 टेस्ट मैचों में 27 शतक, 8 दोहरे शतक और 28 अर्धशतकों की मदद से 8400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

इससे पहले सुबह के सत्र में भारतीय टीम रवींद्र जडेजा (28) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाने के बावजूद सिर्फ 73 रन ही जोड़ सकी लेकिन दूसरे सत्र में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाए। श्रृंखला में अब तक बल्ले से नाकाम रहे भरत ने कैमरन ग्रीन पर पुल और हुक करके लगातार दो छक्के लगाए। वह हालांकि लियोन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को कैच देकर अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के मारे।

भरत के आउट होने के बाद कोहली ने शतक पूरा किया और फिर कुछ आकर्षक शॉट लगाए। अक्षर ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले। वह हालांकि टॉड मर्फी की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब लांग ऑफ पर उस्मान ख्वाजा ने उनका कैच छोड़ दिया और गेंद 6 रन के लिए चली गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 साल बाद कोहली का शानदार शतक, मोदी स्टेडियम में छा गए विराट