Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना गलत : वीरेन्द्र सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना गलत : वीरेन्द्र सहवाग
नई दिल्ली , बुधवार, 11 मई 2016 (23:15 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि 'रन मशीन' विराट कोहली की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से तुलना गलत है। आईपीएल 9 में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर की भूमिका निभा रहे सहवाग ने कहा कि किसी को भी दो लोगों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए। 
मेरी भी तुलना लोग हमेशा सचिन तेंदुलकर या सर विवियन रिचर्ड्स के साथ करते थे। यह बिलकुल भी सही नहीं है, क्योंकि समय एक जैसा नहीं रहता है। मुझे नहीं लगता है कि सचिन और विराट के बीच तुलना की जानी चाहिए। 
 
हालांकि 37 वर्षीय सहवाग ने विराट को आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल में कई बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन वर्तमान समय में विराट से खतरनाक कोई भी नहीं है। 
 
टूर्नामेंट में एबी डी'विलियर्स और डेविड मिलर जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट जिस तरह से खेल रहे हैं तथा रन बना रहे हैं, वे सबसे विध्वंसक नजर आते हैं। 
 
हाल ही में संपन्न हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले विराट अपने प्रदर्शन से लगातार धूम मचा रहे हैं। आईपीएल के नौवें सत्र में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की कमान संभाल रहे विराट 561 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंद्रेज सोद्रा ने विजेन्दर सिंह को ललकारा