Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

500वें मैच को विराट कोहली ने 29 वां टेस्ट शतक जड़कर बनाया खास

हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (20:08 IST)
अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर अपना यह मैच खास बना लिया है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने 90.2 गेंद में गैब्रियल की गेंद पर स्क्वेर ड्राइव शॉट पर 4 रन बटोरकर अपने टेस्ट करियर का 29वां और कुल 76वां शतक जमा लिया।

विराट कोहली का यह शतक थोड़ी सुस्त गति से आया उन्होंने अपना शतक 180वीं गेंद पर पूरा किया। खबर लिखे जाने तक वह अपनी इस पारी में अब तक 10 चौके लगा चुके हैं।

इससे पहले विराट कोहली ने मार्च के महीने में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 186 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली का यह इस साल दूसरा टेस्ट शतक है।

श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2008 में दांबुला में धोनी की अगुवाई में वनडे में पदार्पण करने के बाद 34 वर्षीय कोहली ने लंबा रास्ता तय किया है। उन्होंने अब तक 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं।

500वें मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

विराट कोहली शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के विरुद्ध त्रिनिदाद टेस्ट के दूसरे दिन 121 रन बनाकर अपने 500वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये।कोहली से पहले किसी बल्लेबाज ने अपने 500वें मैच में अर्द्धशतक भी नहीं बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में 29वीं बार सैकड़ा जड़ने वाले कोहली ने 206 गेंद पर 121 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (100) से सिर्फ 24 शतक दूर हैं। कोहली (28) विदेशी सरज़मीन पर सर्वाधिक सैकड़े जड़ने के मामले में भी सचिन (29) को पछाड़ने की कगार पर हैं।

कोहली ने दूसरे दिन अपना स्कोर 87 रन से आगे बढ़ाते हुए ज्यादा समय व्यर्थ नहीं किया और दिन के चौथे ओवर में केमार रोच को चौका लगाकर हाथ खोले। उन्होंने कुछ देर बाद शैनन गैब्रियल की गेंद पर स्क्वेयर ड्राइव खेलकर चौके के साथ शतक पूरा किया।

कोहली से पहले नौ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों का शानदार रिकॉर्ड है। उनके बाद महेला जयवर्धने 652 मैचों में जबकि कुमार संगकारा 594 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सनथ जयसूर्या ने 586 मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी ने क्रमशः 560 और 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। शाहिद अफरीदी का करियर 524 मैचों का रहा, जबकि जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ ने क्रमशः 519 और 509 मैच खेले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत ने शुरू की बल्लेबाजी और कीपिंग की प्रैक्टिस, शेयर की फिटनेस रिपोर्ट