Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली के इस उपहार से भावुक हो गए उनके गुरु...

हमें फॉलो करें विराट कोहली के इस उपहार से भावुक हो गए उनके गुरु...
नई दिल्ली , मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (11:42 IST)
नई दिल्ली। एक बेहद प्रतिभाशाली युवा से विश्व स्तरीय बल्लेबाज तक विराट कोहली की तरक्की में राजकुमार शर्मा का योगदान किसी से छिपा नहीं है और 2014 में शिक्षक दिवस पर इस शिष्य ने अपने सख्त कोच को इतना भावुक कर दिया कि उसे वह कभी नहीं भुला सकेंगे। 
 
अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब 'ड्रिवन' में इस घटना का जिक्र किया गया है। लेखक ने राजकुमार शर्मा के हवाले से कहा कि मैने एक दिन घंटी बजने पर दरवाजा खोला तो सामने विकास (कोहली का भाई) खड़ा था। इतनी सुबह उसके भाई के आने से मुझे चिंता होने लगी। विकास घर के भीतर आया और एक नंबर लगाया और फिर फोन मुझे दे दिया। दूसरी ओर विराट फोन पर था जिसने कहा, हैप्पी टीचर्स डे सर। इसके बाद विकास ने राजकुमार की हथेली पर चाबियों का एक गुच्छा रखा।
 
इसमें कहा गया, 'राजकुमार हतप्रभ देखते रहे। विकास ने उन्हें घर से बाहर आने को कहा। दरवाजे पर एक एस्कोडा रैपिड रखी थी जो विराट ने अपने गुरु को उपहार में दी थी।' राजकुमार ने कहा, 'बात सिर्फ यह नहीं थी कि विराट ने मुझे तोहफे में कार दी थी बल्कि पूरी प्रक्रिया में उसके जज्बात जुड़े थे और मुझे लगा कि हमारा रिश्ता कितना गहरा है और उसके जीवन में गुरु की भूमिका कितनी अहम है।'
 
इस किताब में विराट के जीवन से जुड़ी मजेदार घटनाओं का भी जिक्र है । विराट को भले ही लगता हो कि नाम में क्या रखा है लेकिन दूसरों को शायद ऐसा नहीं लगता।
 
युवराज सिंह ने अपनी किताब 'टेस्ट आफ माय लाइफ' में लिखा था कि उन्हें लगता था कि विराट केाहली को 'चीकू' निकनेम मशहूर कामिक किताब 'चंपक' से मिला जिसमें इस नाम का एक चरित्र है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने हालांकि इसका खुलासा किया कि उन्हें यह निकनेम फल से मिला है।
 
लेखक ने लिखा, 'दिल्ली की टीम मुंबई में रणजी मैच खेल रही थी। विराट ने उस समय तक कुल 10 प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेले थे। वह उस टीम में थे जिसमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रजत भाटिया और मिथुन मन्हास शामिल थे। उनके साथ ड्रेसिंग रूम में रहकर वह काफी खुश थे।'
 
उन्होंने लिखा, 'एक शाम को वह बाल कटाकर होटल लौटा। उसने पास ही में नया हेयर सैलून देखा और वहां से बाल कटाकर नए लुक में आया। उसने पूछा कि यह कैसा लग रहा है तो सहायक कोच अजित चौधरी ने कहा कि तुम चीकू लग रहे हो।' तभी से उनका नाम चीकू पड़ गया और उन्हें बुरा भी नहीं लगता।
 
चौधरी ने कहा कि वह उस समय घरेलू क्रिकेट सर्किट में पैर जमाने की कोशिश में था। उसे तवज्जो मिलना अच्छा लगता था। मैने इतना प्रतिस्पर्धी युवा नहीं देखा था। वह रन और तवज्जो का भूखा था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने जीता पहला दिन-रात टेस्ट