Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली टी-20 में दो हजारी बनने की दहलीज पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली टी-20 में दो हजारी बनने की दहलीज पर
, मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (17:21 IST)
सेंचुरियन। तूफानी फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने से मात्र 18 रन दूर हैं और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।


विराट अब तक 56 मैचों में 1982 रन बना चुके हैं और टी-20 में 2000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बनने के लिए उन्हें सिर्फ 18 रन की दरकार है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले भारतीय कप्तान का सबसे छोटे फॉर्मेट में 52.15 का औसत है।

टेस्ट में 21 और वनडे में 35 शतक बना चुके विराट को टी-20 में अभी पहले शतक की तलाश है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है। वह टी-20 में 18 अर्धशतक बना चुके हैं। विराट यदि यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

अभी तक यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को ही हासिल है। मार्टिन गुप्टिल ने 74 मैचों में 2250 रन और ब्रैंडन मैकुलम ने 71 मैचों में 2140 रन बनाए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरदार को मिली ‘लाइफलाइन’, अजलान शाह कप के लिए कप्तान नियुक्त