नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के घर में बेपनाह खुशियां दस्तक देने वाली हैं। विराट की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा गर्भवती हैं और जनवरी 2021 में मां बनने जा रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है। विराट को खुद पता नहीं है कि उन्हें पापा बनने की खुशी विदेशी जमीन पर मिलेगी या फिर भारत लौटने के बाद...
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे में 4 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज 3 दिसम्बर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी जबकि तीन वनडे मैच 12, 15 और 17 जनवरी को खेले जाने है। यह भी हो सकता है कि जैसे ही विराट के पापा बनने की तारीख करीब आए वे दौरे के बीच में से वापस आ जाएं।
यूं भी कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग भारत से यूएई शिफ्ट हो गई है। यूं तो 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आईपीएल होना है लेकिन अभी तक मैचों का शेड्यूल ही तय नहीं हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से सामने आ रहे कोरोना मरीजों ने यह भी डर पैदा कर दिया है कि कहीं इसका असर आईपीएल पर न हो?
बहरहाल, विराट कोहली जनवरी 2021 में पापा बनने जा रहे हैं, इसका खुलासा खुद विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके किया है, जिसके बाद दोनों को क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों की ढेरों बधाईयां मिल रही है। विराट और अनुष्का ने इटली में परिवार वालों और चुनिंदा दोस्तों के बीच दिसंबर 2017 में शादी की थी।
इस वक्त विराट आईपीएल के सिलसिले में दुबई पहुंचे हुए हैं। वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं। वहीं अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर बन रही फिल्म में नजर आएंगी, जो इस साल के अंत तक बड़े पर्दे पर आएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज का कार्यक्रम
3 से 7 दिसम्बर तक पहला टेस्ट मैच (ब्रिसबेन)
11 से 15 दिसम्बर तक दूसरा टेस्ट मैच (एडिलेड)
26 से 30 दिसम्बर तक तीसरा टेस्ट मैच (मेलबोर्न)
3 से 7 जनवरी 2021 तक चौथा टेस्ट मैच (सिडनी)
12 जनवरी 2021 को पहला वनडे मैच (पर्थ)
15 जनवरी 2021 को दूसरा वनडे मैच (मेलबोर्न)
17 जनवरी 2021 को तीसरा वनडे मैच (सिडनी)