भारतीय टीम जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करके टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, उसका बहुत कुछ श्रेय विराट कोहली को जाता है। कोहली ही टीम की जीत के हीरो रहे हैं। टीम अब पूरी तरह कोहली के प्रदर्शन के आसपास ही है।
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जरूर पहुंच गई है, लेकिन अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है जिसके लिए वह जानी जाती है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार मिली। पाकिस्तान के खिलाफ टीम जीती जरूर, लेकिन उसमें एक बार फिर कोहली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, शेष खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुरूप खेल नहीं दिखाया।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55, बांग्लादेश के खिलाफ 24 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए। कोहली ने 4 मैचों में कुल 184 रन बनाए जिनमें उनकी औसत 92 की रही। इतने रन तो भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज मिलकर भी नहीं बना पाए।
कोहली के बराबर रन तो रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर भी नहीं बनाए हैं। कोहली फिलहाल टीम इंडिया के लिए वनमैन आर्मी की तरह हैं इसीलिए सवाल उठाया जा रहा है कि अगर कोहली फेल हो गए तो?
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली जल्दी आउट हो गए तो भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना मुश्किल हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली ने जिताया। कोहली पर भारतीय टीम बहुत निर्भर कर रही है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कोहली नहीं चले तो?
शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह और कुछ हद तक महेंद्र सिंह धोनी को भी उस दर्जे का खेल दिखाना पड़ेगा जिस दर्जे के ये खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल हैं, जो पूरी तरह तैयार हैं। अगर गेल नहीं भी चले तब भी इंडीज टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो जिम्मेदारी ले लेंगे, लेकिन भारतीय टीम में ऐसा कौन खिलाड़ी है?
कागज पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के सामने बहुत मजबूत लग रही है लेकिन मौजूदा फॉर्म की बात करें तो केवल विराट कोहली ही भारतीय टीम का प्लस प्वॉइंट हैं। कोहली के अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी जोर लगाना पड़ेगा तभी भारतीय टीम फाइनल में जगह बना पाएगी। कहीं ऐसा न हो कि टीम इंडिया वनमैन आर्मी बनकर रह जाए।