Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली के बारे में सहवाग ने दिया यह महत्वपूर्ण बयान

हमें फॉलो करें कोहली के बारे में सहवाग ने दिया यह महत्वपूर्ण बयान
नई दिल्ली , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (21:56 IST)
नई दिल्ली। पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम चयन पर भारतीय कप्तान के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के असफल रहते हैं तो उन्हें खुद को अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए।
webdunia

सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा कि शिखर धवन को महज एक टेस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वे सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था।

इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, इससे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है। सहवाग ने कहा कि वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को खिला सकते थे। भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजहर करेंगे एचसीए के अधिकारियों पर मुकदमा