नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रोजाना जुड़ती उपलब्धियों में अब एक और दर्ज हो गई है, जब उन्हें 'क्रिकेट की बाइबल' कही जाने वाली 'विजडन क्रिकेटर्स' के कवर पेज पर जगह दी गई।
दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में एक भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफल कप्तानी कर रहे विराट के लिए यह निश्चित ही बड़ी उपलब्धियों में है कि उन्हें इस वर्ष के 'विजडन' संस्करण के कवर पेज पर जगह मिली है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में उन्होंने भारत को सीरीज में जीत दिलाई है।
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्टों की सीरीज में भारत को 4-0 से जीत दिलाई और 2 शतक बनाए। उन्होंने मुंबई टेस्ट में 235 रनों की दोहरी और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। 'विजडन' के संपादक लॉरेंस बूथ के अनुसार विराट ने पिछले कुछ वर्षों में खेल को एक क्रांतिकारी स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है।
इस कवर पेज पर विराट रिवर्स स्वीप शॉट खेलते दिखाई दे रहे हैं। बूथ ने कहा कि वो यह दिखाता है कि विराट एक नए जमाने के क्रिकेटर हैं। हमें लगा कि अब समय आ गया है, जब इसके कवर पेज पर कुछ गैरपरंपरावादी प्रयोग किए जाएं। अधिकतर लोगों का मानना है कि 'विजडन' पुराने और परंपरावादी क्रिकेट को ही दर्शाता है लेकिन क्रिकेट अब बदल रहा है और इसे दिखाने के लिए विराट सही व्यक्ति हैं। (वार्ता)