Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं वीरेंद्र सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं वीरेंद्र सहवाग
, गुरुवार, 1 जून 2017 (20:00 IST)
नई दिल्ली। महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं। कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कोच अनिल कुंबले के बीच चिकचिक होने की वजह से ऐसा नहीं लगता है कि कुंबले का कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि  चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोच पद रिक्त होने जा रहा है। नए कोच के लिए आज सहवाग के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोच टॉम मूडी ने भी आवेदन किया है।
 
वीरेंद्र सहवाग का दावा इसलिए मजबूत माना जा रहा क्योंकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे सक्रिय रूप से इस खेल से जुड़े हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में वे किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े हुए थे। क्रिकेट की बारिकियों की उन्हें अच्छी समझ है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सहवाग की टीम इंडिया के कप्तान विराट के साथ अच्छा तालमेल है। उनमें और विराट में जनरेशन गेप भी नहीं है।
 
सहवाग अपनी रोचक क्रिकेट कंमेंट्री से तो लोगों के दिलों पर राज करते ही हैं साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी छाए रहते हैं। हाल ही में उनके फैंस की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है। ये तमाम चीजें हैं जो सहवाग को टीम इंडिया के आगामी कोच बनने की तरफ इशारा कर रही है। 
 
बीसीसीआई के दफ्तर में जिन क्रिकेट हस्तियों के आवेदन कोच बनने के लिए पहुंचे हैं, उनमें सहवाग के अलावा अन्य दावेदारों में ऑस्ट्रेलियाई कोच टाम मूडी और इंग्लैंड के रिचर्ड पायबस भी हैं।
 
भारतीयों में पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश और भारत ए के पूर्व कोच लालचंद राजपूत भी टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन किया है। वैसे सहवाग के शामिल होने से यह मुकाबला रोचक हो गया है।

सहवाग को कोचिंग का कोई पूर्व अनुभव नहीं है हालांकि वह किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम के मेंटर रहे हैं । भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में रहे सहवाग 104 टेस्ट और 251 वनडे में क्रमश: 8586 और 8273 रन बना चुके हैं। समझा जाता है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने उन्हें आवेदन करने के लिए राजी किया।
 
इसी तरह पहले जब माना जा रहा था कि रवि शास्त्री कोच के पद पर बने रहेंगे तो बोर्ड ने ऐन मौके पर कुंबले को दौड़ में शामिल किया था। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने आज कहा कि कुंबले और कप्तान विराट केाहली के बीच कोई मतभेद नहीं है लेकिन सहवाग के कद के किसी खिलाड़ी के आवेदन करने से स्पष्ट हो गया है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है। सहवाग तभी आवेदन करेंगे जब उन्हें पता हो कि वह गंभीर दावेदार हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि कुंबले इंटरव्यू के लिए आते भी हैं या नहीं।
 
बीसीसीआई में कइयों का मानना है कि सहवाग मोटा वेतन मांग सकते हैं। ऐसे में मूडी दौड़ में अग्रणी हो सकते हैं जिनका पिछली बार भी प्रेजेंटेशन अच्छा रहा था। मूडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रसूख वाले कोच हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के भी कोच रह चुके हैं। वह जॉन राइट और गैरी कर्स्टन की श्रेणी के कोच हैं जो भारत के सबसे सफल कोच रह चुके हैं। वह कम बोलने वाले और सुखिर्यों से दूर रहने वाले कोच हैं।
 
दो बार के विश्व कप विजेता (1987 और 1999) 52 बरस के मूडी ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 वनडे खेल चुके हैं। पायबस सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन उच्च श्रेणी के रणनीतिकार हैं। वह दो बार पाकिस्तानी टीम के कोच रह चुके हैं। गणेश तेज गेंदबाजी कोच के पद के भी दावेदार है हालांकि यदि जहीर खान रूचि दिखाते हैं तो बोर्ड किसी और नाम पर विचार नहीं करेगा।
 
कोच के पद के लिए इंटरव्यू इंग्लैंड में ही होंगे। कुछ दावेदार स्काइप के जरिये इंटरव्यू दे सकते हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के अलावा सहवाग भी स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम के सदस्य के रूप में इंग्लैंड में ही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेबदुनिया फेंटेसी क्रिकेट लीग, खेलें और जीतें 2.50 लाख के इनाम