नई दिल्ली। अपने अनोखे एवं चुटीले अंदाज में ट्वीट करने के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ हो गई है।
सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। वीडियो में वह अपने हाथों को हवा में उठाकर 10 का इशारा करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा कि सभी 1 करोड़ लोगों का मुझे ट्विटर का करोड़पति बनाने के लिए शुक्रिया। 10 मिलियन आप सभी अद्भुत लोगों का शुक्रिया। ट्विटर पर विस्फोटक बल्लेबाज के अनोखे अंदाज में किए जाने वाले ट्वीट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। (भाषा)