नई दिल्ली। अपनी हाजिर जवाबी और चुटीली टिप्पणियों के लिए मशहूर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शास्त्री शनिवार को 55 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर सहवाग समेत कई भारतीय और कई खिलाड़ियों ने शास्त्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, जन्मदिन मुबारक हो रवि शास्त्री जी। 55 वर्ष की उम्र का एक अलग ही अनुभव है। शास्त्री जी आप असली हीरो हैं। ए बिलियन फिलिंग्स। सहवाग ने शास्त्री और आईसीसी के पूर्व सीईओ हारून लोर्गाट के एक साथ एक फोटो भी शेयर किया है।
सहवाग के अलावा ओपनर शिखर धवन, ऑलराउंडर इरफान पठान और युवा क्रिकेटर ॠषभ पंत ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया के पूर्व निदेशक को उनके 55वें जन्मदिन पर बधाई दी।
शिखर ने ट्वीट कर कहा, जन्मदिन मुबारक शास्त्री भाई। आपका आने वाला समय काफी शानदार हो। ऑलराउंडर इरफान ने कहा, क्रिकेट के अलावा आपने कमेंट्री में भी हम सबको काफी कुछ दिया है। जन्मदिन मुबारक।
दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज पंत ने कहा, जन्मदिन मुबारक रवि शास्त्री सर। आने वाला समय आपके लिए मंगलमय हो। (वार्ता)