मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में उदीयमान तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को टिप्स देते देखा गया।
कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल यहां होने वाले मैच से पूर्व अकरम ने कहा, मैं पिछली गर्मियों में इंग्लैंड में अर्जुन तेंदुलकर से मिला था। हम एक प्रदर्शनी मैच में खेले और जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं मिड ऑन पर खड़ा था। उन्होंने ब्रायन लारा को आउट किया।
उन्होंने कहा, वे युवा हैं, सिर्फ 15 बरस के। वे उत्सुक हैं और बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। मैंने उनसे उनके एक्शन और स्विंग के बारे में बात की। बेशक फिटनेस बेहद अहम है। वे सीखने को बेताब हैं जो काफी अच्छी चीज है।
अर्जुन पिछले कुछ वर्षों से मुंबई की आयु वर्ग टीम का हिस्सा हैं। वे बल्लेबाज से अधिक गेंदबाज हैं जबकि उनके पिता सचिन महान बल्लेबाज रहे हैं। अकरम केकेआर के मेंटर हैं जबकि सचिन मुंबई इंडियंस के आइकन खिलाड़ी रहे हैं। (भाषा)