14 मार्च को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ एक बेहद ही शानदार जीत हांसिल की है। बांग्लादेश में खेली गई तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेशी ने टी-20 वर्ल्ड चैंपियन इंगलैंड को 3-0 से हराकर उनका सूपड़ा साफ कर डाला है। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 1 मार्च से तीन मैचों की ODI सीरीज का साथ हुई थी जिस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम, बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया था लेकिन बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 से 12 तक खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जिस तरह अपनी वापसी की, वह देखने लायक रहा।
इंग्लैंड की यह शर्मसार हार सोशल मीडिया पर एक हॉट टॉपिक बन गया है। इंग्लैंड की इस क्लीनस्वीप को लेकर क्रिकेट फेन्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज, वसीम जफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, माइकल वॉन को ट्रोल करने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया।
मंगलवार की सुबह वसीम जफर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया जिसमे वे बांग्लादेश क्रिकेट की जर्सी पहने हुए थे। उन्होंने वह फोटो शेयर कर अपने कैप्शन में लिखा 'हेलो माइकल वॉन, बहुत दिनों से आपको देखा नहीं!' जफर की इस पोस्ट पर माइकल वॉन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “दौड़ में वसीम.” वसीम ज़ाफर ने इस पर उन्हें रिप्लाई किया, “मज़े करिए।"
वसीम का यह पोस्ट क्रिकेट फेन्स को बेहद पसंद आया और उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर लोगो की हसीं का कारण बने हुए वायरल हो रहा है। दरअसल यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों खिलाडियों के मीडिया पर नौक झोक हुई हो, इन दोनों के बीच मीडिया वॉर और कई क्रिकेट विषयों पर एक दूसरे की टांग खींचना सालों से चलता आ रहा है और इन दोनों के बीच बातचीत और ट्रॉल्लिंग देखकर ऐसा लगता है कि फेन्स के साथ साथ ये दोनों भी सोशल मीडिया पर अपनी इस मज़ाकिया भिड़ंत को एन्जॉय करते हैं।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपने तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। बांग्लादेश ने इंग्लैंड की यह चुनौती स्वीकार उनके खिलाफ अपने दो विकट खोकर 158 का लक्ष्य रखा। इसमें अहम भूमिका निभाई लिटन दास 73 (57) और नजमुल हुसैन शान्तो 47 (36) ने। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के विजेता इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रहे और अपने 6 विकट खोकर सिर्फ 142 रन ही स्कोर कर पाए। तीसरे मैच की हार के साथ वे बांग्लादेश के हाथों सीरीज 3-0 से हार गए।