Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs ENG सीरीज से पहले स्टोक्स ने कोहली को किया याद, बताया उनके बिना क्या होगी टीम की हालत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ben Stokes

WD Sports Desk

, गुरुवार, 22 मई 2025 (11:05 IST)
IND vs ENG Test Series : ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद भारत हमेशा की तरह मजबूत होगा क्योंकि उनके पास बड़ी संख्या में स्तरीय बल्लेबाज उपलब्ध हैं। स्टोक्स 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में घरेलू टीम की अगुआई करेंगे।
 
दिसंबर में बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी के बाद टीम में वापसी कर रहे 33 वर्षीय स्टोक्स ने कहा कि कोहली के रूप में भारत को मैदान पर कड़ी चुनौती पेश करने वाले और प्रतिस्पर्धात्मक खिलाड़ी की कमी खलेगी।

रोहित और कोहली दोनों ने इस महीने की शुरुआत में सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया।
 
स्टोक्स ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘भारत के बारे में एक बात यह है कि उनके पास स्तरीय बल्लेबाजों की बड़ी संख्या है, यह अविश्वसनीय है। मैंने आईपीएल में जितना समय बिताया है, उन्हें वहां से बेहतरीन बल्लेबाज मिले हैं। इस साक्षात्कार में मैं इस पर एक शब्द नहीं कह सकता लेकिन आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आप कभी भी किसी भी भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले सकते, भले ही वे अपने दो महान बल्लेबाजों के बिना खेल रहे हों।’’
 
स्टोक्स ने कहा कि शुरुआती टेस्ट में भारत को दबाव में लाने की जिम्मेदारी उनके गेंदबाजों पर होगी। " उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा टेस्ट मैच की शुरुआत में विपक्षी टीम को आउट करने की कोशिश करते हैं और फिर देखते हैं कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, हम कैसे खुद को ढालते हैं। लेकिन मुझे पता है कि उन्हें (भारत ने) दो बड़े संन्यास का सामना करना पड़ा है। वे भारतीय टीम और उनकी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।’’
 
कोहली के कद और उनकी प्रतिस्पर्धी होने की क्षमता ने पिछले कुछ वर्षों में टीम की सफलता में बहुत योगदान दिया है और स्टोक्स ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मैदान पर उनकी कमी महसूस करेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारत को शायद मैच में उनकी मैदान पर कड़ी चुनौती पेश करने की क्षमता, उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता, जीतने की इच्छा की कमी खलेगी। उन्होंने नंबर 18 (जर्सी) को अपना बना लिया है, है ना?’’
 
स्टोक्स ने कहा, ‘‘इसलिए हमने किसी भी भारतीय शर्ट के पीछे नंबर 18 नहीं देखा है। उनके खिलाफ नहीं खेलना निराशाजनक होगा क्योंकि हम दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं, हम दोनों की मैदान पर एक जैसी मानसिकता होती है।’’
 
स्टोक्स ने कहा कि वह कोहली को इस बात के लिए याद रखेंगे कि वह कितने जोरदार तरीके से कवर ड्राइव मार सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘(वह) बस कमाल है। वह शायद ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं इस बात के लिए याद रखूंगा कि वह कितने जोरदार तरीके से कवर क्षेत्र में शॉट मारते हैं।’’

webdunia

 
दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्टोक्स ने कहा कि वह खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। पिछला मैच दिसंबर में था। सब कुछ वास्तव में अच्छा रहा। मैं जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। मैदान पर वापस आने को लेकर मेरे आसपास बहुत उत्साह है।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DCvsMI: दिल्ली को 59 रनों से हराकर मुम्बई प्लेऑफ में पहुंची