Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमिंस ने ख्वाजा के गाजा संकट पर ‘लोगो’ लगाने का समर्थन किया

हमें फॉलो करें कमिंस ने ख्वाजा के गाजा संकट पर ‘लोगो’ लगाने का समर्थन किया
, मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (16:36 IST)
Pat Cummins backs Usman Khawaja AUS vs PAK :  आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को अपने साथी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का समर्थन करते हुए कहा कि इस सलामी बल्लेबाज का गाजा में मानवीय दुर्दशा को सामने लाने का प्रयास ‘आक्रामक नहीं’ है।
 
क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था ICC (International Cricket Council) ने ख्वाजा के पाकिस्तान के खिलाफ Boxing Day Test के दौरान अपने बल्ले और जूते पर जैतून के पेड़ की शाखा पकड़े काले ‘Dove’ (कबूतर) का स्टिकर लगाने की मांग खारिज कर दी थी। (black dove holding an olive branch on bat and shoes)
कमिंस ने कहा कि उन्हें ख्वाजा के अपने बल्ले और जूते पर ‘Dove Logo’ लगाकर मानवीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और साथी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के धार्मिक व्यक्तिगत संदेश दर्शाने के लिए अपने बल्ले पर चील का लोगो लगाने में कोई अंतर नहीं दिखता।
 
कमिंस ने MCG पर होने वाले दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम वास्तव में उज्जी (उस्मान ख्वाजा) का समर्थन करते हैं। वह जिसमें विश्वास करता है, उसी पर अडिग है और मुझे लगता है कि उसने बहुत ही सम्मानजनक तरीके से यह प्रदर्शित किया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पिछले हफ्ते कहा कि ‘सभी की जिंदगी समान है’ में मुझे नहीं लगता कि यह बहुत आक्रामक संदेश है और मैं ‘डव’ के बारे में भी यही कहूंगा। ’’
 
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में 37 साल के ख्वाजा का समर्थन करते हुए कमिंस ने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित रूप से कुछ नियम बनाए हुए हैं और मुझे लगता है कि आईसीसी ने कह दिया है कि वे इसे मंजूर नहीं करेंगे। वे नियम बनाते हैं और आपको इसे स्वीकार करना होगा। ’’
 
ICC ने Perth में आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 360 रन की जीत के दौरान ख्वाजा को काली पट्टी बांधने के लिए फटकार लगाई थी। 
 
पिछले हफ्ते, ख्वाजा ने इसराइल-हमास संघर्ष (Israel-Hamas War) के उन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की थी।
 
उन्होंने कहा, "जब मैं अपने इंस्टाग्राम पर देखता हूं और मासूम बच्चों के मरने, मर जाने के वीडियो देखता हूं, तो मुझे सबसे ज्यादा झटका लगता है।"
 
"जिस चीज़ के बारे में मैं वास्तव में पूरी लगन से, बहुत दृढ़ता से महसूस करता हूँ, उस पर प्रकाश डालने की कोशिश करने के अलावा मेरे पास कोई एजेंडा नहीं है।"



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा क्यों हो रहे हैं 'Selfless Captain' के नाम से ट्रोल?