वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। न्यूजीलैंड की टेस्ट क्रिकेट में यह 100वीं जीत रही।
टीम इंडिया ने मैच में चौथे दिन सोमवार को 4 विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य मिला। जिसे न्यूजीलैंड ने आसानी से प्राप्त कर लिया। टॉम लॉथम 7 और टॉम ब्लंडेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। रहाणे ने 29 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 348 रन पर समाप्त हुई थी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद भारतीय टीम की यह पहली हार है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी मैन ऑफ द मैच रहे। 2013 के बाद टीम इंडिया को सबसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
(Photo courtesy: Twitter)