Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 में हराकर श्रृंखला जीती

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 में हराकर श्रृंखला जीती
पोर्ट ऑफ स्पेन , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (11:52 IST)
अहमद शहजाद के 45 गेंदों में 53 रनों की मदद से पाकिस्तान ने चौथे टी-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला 3-1 से जीत ली।
 
वेस्टइंडीज के 8 विकेट पर 124 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवरों में 3 विकेट पर 127 रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के लिए चाडविक वाल्टन ने 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाए।
 
1 विकेट पर 52 रनों के बाद वेस्टइंडीज ने 7 विकेट 83 रन पर गंवा दिए। हसन अली और शादाब खान ने 2-2 विकेट चटकाए और किफायती गेंदबाजी भी की। कार्लेस ब्रेथवेट ने निचले क्रम पर 24 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल 20 रन बनाकर मर्लेन सैमुअल्स का शिकार हुए। बाबर आजम ने 38 रन बनाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नडाल को हरा फेडरर बने मियामी ओपन चैंपियन