Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
, रविवार, 4 जून 2017 (00:08 IST)
बासेटेरे। सुनील नरायण (11 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को छ: विकेट से हरा दिया। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण पिछले वर्ष ट्वेंटी-20 विश्व कप नहीं खेल सके स्टार आफ स्पिनर नरायण ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को 20 ओवर में 110 रन पर समेट दी।
  
अफगानिस्तान की स्थिति और खराब होती जब उसके आठ विकेट मात्र 58 रन पर गिर गए थे और वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर 72 रन तक पहुंचती भी नहीं लग रही थी। ऐसे में राशिद खान ने 33 और आमिर हमजा ने 21 रन बनाकर टीम को इस शर्मिंदगी से बचाया।
 
राशिद ने 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के तथा आमिर ने 17 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। अफगानिस्तान ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर 100 के पार स्कोर किया। नारायण के अलावा केसरिक विलियम्स को 19 रन पर दो और कार्लोस ब्रैथवेट को 16 रन पर दो विकेट मिले।
 
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने मर्लोन सैमुअल्स के 35 रन, एविन लुईस के 26 रन और चैडविक वाल्टन के 22 रन की बदौलत चार ओवर बाकी रहते चार विकेट पर 114 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। सैमुअल्स ने दो चौके और दो छक्के लगाए। निचले क्रम में जैसन मोहम्मद ने नाबाद रहते हुए 18 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से शैपूर जार्डन को 30 रन पर दो विकेट मिले। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनचाही शुरुआत नहीं कर सके : स्टीवन स्मिथ