Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज पर दबदबा बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज पर दबदबा बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम
, बुधवार, 9 नवंबर 2016 (19:32 IST)
विजयवाड़ा। विश्व टी-20 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए तैयार भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 मैचों की श्रृंखला में यदि अपना दबदबा बरकरार रखना है तो उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
भारतीय टीम अगले महीने थाईलैंड में होने वाले एशिया कप टी-20 से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और फिर इसके बाद 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई मिताली राज करेंगी लेकिन टी-20 में कमान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर संभालेंगी।
 
इन दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मैचों से आईसीसी महिला चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम के खाते में अंक जुड़ेंगे। वेस्ट इंडीज अभी तीसरे स्थान पर है और वह विश्व कप 2017 के लिए अपना स्वत: क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी जबकि अभी 6ठे स्थान पर काबिज भारत अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगा। 
 
भारत ने इस साल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला खेली थी जिसमें उसने होबार्ट में आखिरी मैच जीता था। इसके बाद उसने श्रीलंका को 3 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराया था। जहां तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय रिकॉर्ड की बात है तो दोनों टीमों के बीच अब तक जो 18 वनडे खेले गए हैं उनमें से भारत ने 14 में जीत दर्ज की। 
 
मिताली राज की टीम अपने इस रिकॉर्ड को आगे बरकरार रखने की कोशिश करेगी। भारत ने वनडे के लिए टीम में ऑलराउंडर मोना मेशराम, लेग स्पिनर देविका वैद्य और बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट को टीम में शामिल किया है।
 
इनके अलावा सुकन्या परीदा को भी पहली बार टीम में जगह दी गई है। वेस्ट इंडीज और एशिया कप के लिए टी-20 टीम में तेज गेंदबाज शबीनेनी मेघना और मानसी जोशी, विकेटकीपर बल्लेबाज नुजहत परवीन और प्रीति बोस को शामिल किया है। 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की निगाहें मिताली पर टिकी रहेंगी जिनके नाम पर वनडे में 5301 रन दर्ज हैं। वह इंग्लैंड की चालरेट एडवर्ड्स (5992) के बाद इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। हरमनप्रीत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इस समय दुनिया की चोटी की ऑलराउंडरों में शुमार हैं। स्मृति मंदाना, तिरुष कामिनी और वेदा कृष्णमूर्ति के रूप में टीम के लिए अच्छी बल्लेबाज हैं। 
 
भारतीय गेंदबाजी विभाग की अगुवाई फिर से झूलन गोस्वामी करेंगी। मध्यम गति की इस गेंदबाज का साथ देने के लिए टीम में शिखा पांडे, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव हैं। दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे और टी-20 विजयवाड़ा में खेले जाएंगे। वनडे मैच 10, 13 और 16 नवंबर जबकि टी-20 मैच 18, 20 और 22 नवंबर को होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुराने मोबाइल से बनेंगे 'टोक्‍यो ओलंपिक पदक'