Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिस गेल के अर्द्धशतक की बदौलत विंडीज ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ओशाने थॉमस की तूफानी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें क्रिस गेल के अर्द्धशतक की बदौलत विंडीज ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ओशाने थॉमस की तूफानी गेंदबाजी
, रविवार, 3 मार्च 2019 (13:28 IST)
ग्रास आइलेट। ओशाने थॉमस की तूफानी गेंदबाजी के बाद क्रिस गेल के अर्द्धशतक की बदौलत विंडीज ने 5वें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की।
 
थॉमस ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवरों में 113 रनों पर ढेर हो गई। यह विंडीज की सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ इंग्लैंड का एकदिवसीय मैचों में सबसे कम स्कोर है। कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट ने भी क्रमश: 28 और 17 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए।
 
इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए। मेहमान टीम के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जरूर लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। विंडीज की टीम ने इसके जवाब में गेल की 27 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों से 77 रनों की पारी की बदौलत 12.1 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
विंडीज ने इसके साथ 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप के मेजबान को श्रृंखला में बराबरी पर रोककर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। गेल को श्रृंखला में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ND Vs AUS ODI : केदार के कमाल और धोनी के धमाल से भारत ने पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया