Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्‍टइंडीज ने पहले वनडे मैच में अफगानिस्‍तान को 7 विकेट से रौंदा, चेज और होप का शानदार प्रदर्शन

हमें फॉलो करें वेस्‍टइंडीज ने पहले वनडे मैच में अफगानिस्‍तान को 7 विकेट से रौंदा, चेज और होप का शानदार प्रदर्शन
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (08:52 IST)
लखनऊ। रोस्‍टन चेज के हरफनमौला प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज शाई होप की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्‍तान को 7 विकेट से शिकस्‍त देकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्‍तान की टीम कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने 194 रन पर सिमट गई। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए चेज (94) और होप (नाबाद 77) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की बदौलत 21 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कैरेबियाई टीम ने 46.3 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए।
 
अफगानिस्‍तान की पारी में 31 रन देकर 2 विकेट लेने वाले चेज को इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
अफगानिस्‍तान की ही तरह वेस्‍टइंडीज की भी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। अफगान टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने आए ऑफ स्पिनर मुजीबउर्रहमान ने अपने तीसरे ओवर में ओपनर एविन लेविस (7) को 12 के कुल स्‍कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। उसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए शिमरॉन हेटमेयर (3) भी कोई कमाल नहीं कर सके और तेज गेंदबाज नवीन उल हक की खूबसूरत आउटस्विंग गेंद पर विकेटकीपर इकराम अलीखिल को कैच दे बैठे।
 
इसके बाद होप और चेज ने विकेट पर लंगर डाल दिया और सूझबूझभरी बल्‍लेबाजी करते हुए 1-2, 2-2 रन लेने के साथ-साथ बाउंड्री भी बटोरी। दोनों ने अफगान गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। चेज शतक से चूक गए और 94 के निजी स्‍कोर पर मुजीब उर्रहमान ने उन्‍हें बोल्‍ड कर दिया। उन्‍होंने 115 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए। बाद में होप और निकोलस पूरन (नाबाद 8) ने टीम को लक्ष्‍य तक पहुंचा दिया।
 
इससे पहले वेस्‍टइंडीज ने कसी हुई गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्‍तान को 194 रनों पर समेट दिया। कैरेबियाई कप्‍तान कीरेन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों शेल्‍डन कॉटरेल और जेसन होल्‍डर ने सही साबित करते हुए मात्र 15 रन के स्‍कोर पर अफगान टीम के दोनों ओपनर हजरतउल्‍ला जजई (9) और जावेद अहमदी (5) को पैवेलियन की राह दिखा दी। उसके बाद रहमत शाह और इकराम अलीखिल ने पारी को संभाला। दोनों ने बड़ी सूझबूझ के साथ बल्‍लेबाजी करते हुए रनगति को भी तेज किया। दोनों ने 111 रनों की साझेदारी की।
 
अलीखिल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 47 गेंदों में अपना दूसरा अर्द्धशतक बनाया, वहीं रहमत शाह ने 63 गेंदों में अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। उस वक्‍त लगा कि अफगानिस्‍तान बड़े स्‍कोर की तरफ बढ़ रहा है, मगर अलीखिल (58) के निजी स्‍कोर पर गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो जाने के बाद अफगान फिर संभल नहीं पाए। नजीबउल्‍ला जादरान भी बिना कोई रन बनाए 126 के कुल योग पर स्पिनर रोस्‍टन चेज की गेंद पर स्लिप में होल्‍डर को कैच दे बैठे।
 
अनुभवी बल्‍लेबाज असगर अफगान और रहमत शाह ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर 33वें ओवर में जमकर खेल रहे बल्‍लेबाज रहमत शाह 61 रन बनाकर स्पिनर चेज की गेंद को पैडल स्‍वीप करने की कोशिश में होल्‍डर को आसान कैच थमा बैठे। मैच के 36वें ओवर में होल्‍डर ने अनुभवी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद नबी (1) को थर्डमैन पर कॉटरेल के हाथों कैच आउट कराकर अफगान टीम को गहरी मुसीबत में डाल दिया।
 
केवल 158 रनों पर 6 विकेट गिर जाने के बाद असगर अफगान (35) और गुलबदीन नईब (17) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया। कुल 191 रनों पर नईब के आउट होने के बाद अफगानिस्‍तान के बाकी 3 विकेट 3 रन जोड़कर गिर गए और उसकी पारी 45.2 ओवर में मात्र 194 रनों पर सिमट गई।
 
विंडीज के लिए होल्‍डर, चेज और पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 2-2  विकेट लिए, वही अफगानिस्‍तान के लिए मुजीब उर्रहमान ने 2 और नवीन उल हक ने 1 विकेट झटका।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेड बैट से क्रिकेट साइंस को मिलेगा नया मुकाम