Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया

हमें फॉलो करें अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
, सोमवार, 25 जून 2018 (12:06 IST)
ब्रिजटाउन। केमार रोच और पिछले मैच में 13 विकेट लेने वाले शैनोन गैब्रियल के दो-दो विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन कल यहां श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया।


श्रीलंका दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 99 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है। वह वेस्टइंडीज से अभी 105 रन दूर है, जिसने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे। रोच ने दोनों सलामी बल्लेबाजों कुसाल परेरा (शून्य) और महेला उदावते (चार) को जल्द ही पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद धनुष्का गुणतिलके (29) और कुसाल मेंडिस (22) ने कुछ देर तक विकेट गिरने का क्रम रोका। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। लेकिन डिनर ब्रेक के बाद ये दोनों ही अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए।

गैब्रियल ने मेंडिस को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी, जबकि कप्तान जैसन होल्डर ने गुणतिलके को पगबाधा आउट किया। गैब्रियल ने इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (आठ) को भी पैवेलियन भेजा। स्टंप उखड़ने के समय निरोशन डिकवेला 13 और रोशन सिल्वा तीन रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पारी पांच विकेट पर 132 रन से आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से होल्डर ने 74 और शेन डोरिच ने 71 रन बनाए। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली, जबकि वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 53 रन था। उन्होंने छठे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने चार, कासुन रजिता ने तीन और कार्यवाहक कप्तान सुरंगा लखमल ने दो विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खराब फार्म से उबरीं दीपिका कुमारी, विश्व कप में जीता 'स्वर्ण'