Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम घोषित, पोलार्ड कप्तान, रसेल और ब्रावो बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम घोषित, पोलार्ड कप्तान, रसेल और ब्रावो बाहर
, शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (17:51 IST)
सेंट जोंस (एंटीगा)। वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट बोर्ड ने भारत (India) के खिलाफ दिसम्बर में शुरू होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली टीम घोषित कर दी है। इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो को जगह नहीं मिली है।
 
सीनियर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी जारी रखेंगे। निकोलस पूरन टी20 में उप कप्तान होंगे जबकि शाई होप वनडे में यह भूमिका निभाएंगे।
 
वेस्टइंडीज की वनडे टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रोस, शाई होप, खारी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।
 
वेस्टइंडीज की टी20 टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरॉन हेतमायर, खारी पियरे, लेंडिल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स।
 
हाल में समाप्त हुई अबुधाबी टी10 लीग में छह मैच खेलने वाले रसेल को फिट होने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी का संकेत देने वाले ब्रावो के नाम पर भी विचार नहीं किया गया। स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल दौड़ में थे लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है और खुद अनुपलब्ध किया।
 
वेस्टइंडीज टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीती थी लेकिन टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला गंवा बैठी। चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया जो लखनऊ में खेले थे।
 
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर फैबियन एलेन घुटने की चोट से उबरने के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे, जिसके कारण वह इस महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल सके थे।
 
दिनेश रामदीन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रृंखला के कुछ हिस्से में नहीं खेल पाए थे, उन्होंने फिटनेस हासिल कर टीम में जगह बना ली। मौजूदा आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियन वेस्टइंडीज 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से दौरे की शुरुआत करेगी। 
 
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
6 दिसम्बर को पहला टी20 मैच हैदराबाद में 
8 दिसम्बर को दूसरा टी20 मैच तिरूवनंतपुरम में
11 दिसम्बर को तीसरा टी20 मैच मुंबई में
 
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
15 दिसंबर को चेन्नई में पहला वनडे मैच
18 दिसंबर को विशाखापत्तनम दूसरा वनडे मैच
22 दिसंबर को कटक में तीसरा वनडे मैच 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्‍टइंडीज ने अफगानिस्‍तान को दी 9 विकेट से शिकस्‍त, होल्‍डर ने 11 रन देकर लिए 3 विकेट