नई दिल्ली। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए छह जुलाई को रवाना होगी और उसका यह दौरा 49 दिनों का होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कैरेबियाई दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। जुलाई-अगस्त में होने वाले 49 दिवसीय इस दौरे के लिए टीम इंडिया छह जुलाई को रवाना होगी। दौरे में टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलेगी।
बीसीसीआई ने बताया कि भारतीय टीम दौरे की शुरुआत दो दिवसीय अभ्यास मुकाबले से करेगी जबकि दौरे का समापन 18 से 22 अगस्त तक होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से करेगी। भारतीय टीम नौ और 10 जुलाई को वार्नर पार्क में दो दिवसीय मैच और 14 से 16 जुलाई तक वार्नर पार्क में ही तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
पहला टेस्ट एंटीगा में 21 से 25 जुलाई तक सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में, दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से तीन अगस्त तक जमैका के सबीना पार्क में, तीसरा टेस्ट 9 से 13 अगस्त तक सेंट लुसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम 23 अगस्त को स्वदेश रवाना होगी। (वार्ता)