Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7 लगातार वनडे हारने वाली इंडीज को जीत नहीं तो जीत की उम्मीद दे गया पहला वनडे (Video)

हमें फॉलो करें 7 लगातार वनडे हारने वाली इंडीज को जीत नहीं तो जीत की उम्मीद दे गया पहला वनडे (Video)
, शनिवार, 23 जुलाई 2022 (16:49 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज़ के पास रिकॉर्ड तोड़ चेज़ करने का मौका था। इस मैदान पर अब तक सर्वाधिक 272 रनों का पीछा किया गया है। हालांकि इस चेज़ में वेस्टइंडीज़ बस कुछ रन पीछे छूट गई। आख़िरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ को जीतने के लिए पांच रनों की आवश्यकता थी लेकिन मोहम्मद सिराज के एक शानदार यॉर्कर ने वेस्टइंडीज़ को जीत से दूर कर दिया।

हालांकि वेस्टइंडीज़ ने शुक्रवार को जिस तरह से भारत के ख़िलाफ़ संघर्ष किया, उससे वेस्टइंडीज़ के कप्तान और स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफ़ी ख़ुश थे। निकोलस पूरन को लगा कि यह इस मैच में उनकी टीम को जीत ही मिली है। ख़ास कर के बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ को जिस तरीक़े से हार मिली थी। उसके बाद इस तरह का संघर्ष जीत के ही बराबर है।

पूरन ने मैच के बाद मेज़बान प्रसारक से कहा, "यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक जीत की तरह था। कुल मिला कर यह परिणाम एक ही समय पर कड़वा और मीठा दोनों था।हालांकि एक बात यह भी है कि हम 50 ओवर बल्लेबाज़ी करने के बारे में पिछले कुछ समय से बोलते रहे हैं और आज हमने 50 ओवर बल्लेबाज़ी की और 300 से अधिक रन बनाए।"

"जाहिर है कि एक समूह के रूप में हम अपनी टीम का पुनर्निर्माण कर रहे हैं और वनडे क्रिकेट में सफलता के रास्ते का तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। आज हमने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया है।"

टॉस जीत कर पूरन ने भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया था। इसके जबाव में शिखर धवन और गिल ने बढ़िया शुरुआत की। हालांकि वेस्टइंडीज़ की टीम ने बाद के ओवरों में बढ़िया वापसी की और भारतीय टीम को 308 के स्कोर पर रोक दिया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 350 से अधिक का स्कोर बनाएगी।

पूरन ने कहा, "निश्चित तौर पर मुझे गेंदबाज़ों को श्रेय देना चाहिए। जाहिर है कि हमें इन परिस्थितियों में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हम समझते हैं कि यह एक बल्लेबाज़ी ट्रैक था, लेकिन हमने एकदूसरे से वाटर ब्रेक पर बात की और कहा कि हम उन्हें 315 के स्कोर तक रोक सकते हैं। (गुडाकेश) मोती, अकील (हुसैन) और अल्ज़ारी (जोसेफ़) - सभी ने आकर आज अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बांग्लादेश श्रृंखला के बाद आज हमने जिस तरह से संघर्ष किया, वह गर्व की बात है।"

वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए 309 रनों का लक्ष्य कई बार पहुंच से बाहर दिखा। हालांकि काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग के अर्धशतक से वेस्टइंडीज़ कभी भी इस मैच से बाहर नहीं गया। साथ ही पूरन और अकील और रोमारिया शेफ़र्ड ने भी छोटी लेकिन कारगर पारी खेली।

"हमें एक-दूसरे पर विश्वास करने की ज़रूरत है। हम एक इकाई के रूप में क़रीब आने की कोशिश कर रहे हैं, यहां कुछ ऐसा विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं जो अंततः सकारात्मक परिणाम दे सके। मैं सभी को बताता रहता हूं कि यह हमारी कहानी है और यही हमारी यात्रा है और इसमें बहुत सारी चुनौतियां आने वाली हैं। लेकिन मुझे खु़शी है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने शाई होप का विकेट 16 रन पर ही गंवा दिया। होप 18 गेंदों पर सात रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गये। काइल मेयर्स और शमार्ह ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिये 117 रन जोड़े। आउट होने से पहले ब्रूक्स ने 61 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के सहित 46 रन बनाए। मेयर्स ने तेज़ खेलते हुए 68 गेंदों पर 75 रन बनाये। निकोलस पूरन 25 रन और रोवमैन पॉवेल छह रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन चौथे नंबर पर आये ब्रेंडन किंग ने 54 (66) रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर मैच में विंडीज़ को ज़िंदा रखा। जब किंग 45वें ओवर में आउट हुए तो वेस्ट इंडीज़ को 33 गेंदों में 57 रन की दरकार थी। यहां से अकील हुसैन और रोमारियो शेफ़र्ड ने तेज़ी से रन जोड़ना शुरू किये। दोनों ने 48वें ओवर में 11 रन और 49वें ओवर में 12 रन जोड़े जिसके बाद मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ और आखिरी ओवर में भारत पर 15 रन बचाने की ज़िम्मेदारी थी।

मोहम्मद सिराज ने 50वें ओवर की पहली गेंद डॉट डाली और दूसरी गेंद पर मात्र एक रन दिया, लेकिन शेफर्ड ने तीसरी गेंद पर बल्ले के अंदरूनी किनारे की बदौलत चार रन बटोर लिये। चौथी गेंद पर दो रन लेने के बाद कैरिबियाई टीम को दो गेंदों पर आठ रन चाहिये थे। सिराज ने ओवर की पांचवीं गेंद वाइड डाली जिसे यदि संजू सैमसन ने विकेट के पीछे असाधारण प्रयास से न रोका होता तो वेस्ट इंडीज़ को चार रन और मिल जाते। अंतत: सिराज ने आखिरी दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर भारत को तीन रन से विजय दिलायी।भारत की ओर से सिराज, ठाकुर और युज़वेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये। सीरीज़ का दूसरा मैच 24 जुलाई, रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाएगा।
webdunia

वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट का प्रारुप किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा। चाहे देश हो या फिर विदेश टीम लगातार 7 मैच हार चुकी है। साल की शुरुआत में टीम आयरलैंड से 2-1 से हारी थी। लेकिन टीम इस बात से ही खुश है कि कम से कम टीम जीत के करीब तो आई।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मध्यक्रम की गुत्थी सुलझाना चाहेगा यंगिस्तान